May
03
2022
By Praveen Upadhayay
RGA न्यूज़ संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह
जनपद बरेली _ कोतवाली पुलिस ने रविवार को बाग ब्रिगटान में एक युवक को घर से अवैध शराब की भट्टी चलाते पकड़ा उसके पास से 165 लीटर कच्ची अवैध शराब बरामद हुई इंस्पेक्टर कोतवाली हिमांशु निगम ने बताया कि सूचना पर बाग ब्रिगटान में भीमसेन मंदिर के पास ऋतिक के घर पर दबिश दी गई तो वहां पर अवैध शराब बनाने की भट्टी चलती मिली घर से 165 लीटर कच्ची शराब और 3 ड्रम एक बाल्टी ,गैस का चूल्हा आदि सामान बरामद हुए पुलिस के मुताबिक पहले गंगापुर में कच्ची शराब बनाई जाती थी लेकिन अब पैकिंग में बाहर से शराब मंगाकर बेचने लगे हैं
News Category:
Place: