![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/04_05_2022-30_dm_selwa_kumari_j_22682852.jpg)
RGAन्यूज़
सरकार की तरफ से दशकों पहले अनुसूचित समाज के हजारों लोगों को गांव-देहात में पट्टे आवंटित किए गए थे। इसमें कृषि के साथ ही आवासीय पट्टे भी शामिल थे लेकिन अलीगढ़ में अधिकांश जमीनों पर दबंग व भूमाफिया ने कब्जा कर रख
अब डीएम सेल्वा कुमारी जे ने जिले के अनुसूचित जाति के लोगों के लिए विशेष माडल तैयार किया।
अलीगढ़, सरकार की तरफ से दशकों पहले अनुसूचित समाज के हजारों लोगों को गांव-देहात में पट्टे आवंटित किए गए थे। इसमें कृषि के साथ ही आवासीय पट्टे भी शामिल थे, लेकिन अलीगढ़ में अधिकांश जमीनों पर दबंग व भूमाफिया ने कब्जा कर रखा था। शिकायतों के बाद भी यह कब्जे नहीं हट रहे थे। अब डीएम सेल्वा कुमारी जे ने जिले के सभी गरीब परिवार विशेषकर अनुसूचित जाति के लोगों के लिए के लिए एक विशेष माडल तैयार किया। इसमें जिला स्तर से लेकर ग्राम समाज तक एक टीम बनाई गई। इस टीम ने सात दिन तक अभियान चलाया। परिणाम सुखद ही आए हैं। अब तक चले अभियान पर प्रस्तुत
इस तरह चला अभियान
-05 तहसील क्षेत्रों में एक साथ कार्रवाई शुरू की गई
-07 सात दिन तक जमीनों को अवैध कब्जा करने के लिए अभियान
-21 से लेकर 28 अप्रैल तक चलाया गया विशेष अभियान
-1237 गांव में प्रस्तावित किया गया था अभियान
-1106 गांव में अब तक अभियान का लक्ष्य किया जा चुका है पूरा
यह हुआ लाभ
-18204 लोगों को इस माडल के तहत पहुं
-4280 हेक्टेयर जमीन जिले भर में कराई गई है कब्जा मुक्त
-3.13 हेक्टेयर जमीन को अभी और किया जाना है कब्जा मुक्त
-03 तहसीलों में पूरा हो चुका है अभियान
-02 तहसीलों के सौ से अधिक गांवों में अभी अभियान चलना है
तहसील वार स्थिति
तहसील, कुल गांव, सत्यापित गांव, व्यक्तियों को मिला फायदा, कब्जा मुक्त भूमि
कोल, 399, 399, 378
अतरौली, 309,250, 2558,713.30
खैर, 182, 182, 2567, 571.63
गभाना,159,87,1494,719.07
इगलास, 188,188, 7798, 1738.09
(जमीन हेक्टेयर में है)
-
2664 लोग विरासत में चिह्नत
जमीनों को कब्जा मुक्त कराने के साथ ही विरासत के लिए भी जिले में अभियान चलाया गया। इसमें कुल 2664 लोगों को चिह्नत किया गया। अब इन सभी लोगों की प्राथमिकता से विरासत
जिले में अनुसूचित जाति के व्यक्तियों की भूमि के सत्यापन के लिए जिले में भर में सात दिन का अभियान चलाया गया। दशकों पुराने अवैध कब्जे हटाए गए। जिले के करीब 18 हजार से अधिक लोग