महिला ने 102 एंबुलेंस में बच्ची को दिया जन्म , ईएमटी ज्ञान प्रकाश ने बड़ी सूझबूझ के साथ कराया प्रसव             

Praveen Upadhayay's picture

     

RGA न्यूज़ संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह

जनपद बरेली शाही _ थाना क्षेत्र के गांव विक्रमपुर निवासी महिला ने रात्रि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाते समय एंबुलेंस में एक बच्ची को जन्म दे दिया प्रसव के पश्चात जच्चा बच्चा को शाही पीएससी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां दोनों पूरी तरह से स्वास्थ्य है (पायलट) एंबुलेंस चालक गौरव कुमार ने बताया बुधवार रात्रि 8 बजे शाही थाना क्षेत्र के गांव विक्रमपुर निवासी धर्मवीर की पत्नी मीना प्रसव पीड़ा होने पर उन्होंने फोन कर एंबुलेंस बुलाई थी मैं 102 एंबुलेंस  UP32 EG O638 लेकर विक्रमपुर गांव पहुंचा वहां से पेशेंट को लेकर शाही सरकारी पीएससी अस्पताल लेकर जा रहा था लेकिन बीच रास्ते में प्रसव पीड़ा बढ़ने के कारण एंबुलेंस को साइड में खड़ा कर दिया उसके बाद  ईएमटी ज्ञान प्रकाश ने बड़ी सूझबूझ के साथ प्रसव कराया  मीना देवी ने एक सुंदर सी बच्ची को जन्म दिया जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ हैं जिनको शाही सरकारी पीएससी अस्पताल में भर्ती कराया गया है,।               

संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.