![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20220508-WA0096.jpg)
RGA न्यूज़ संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह
जनपद बरेली शाही _ शौच को गए किसान को जंगली आवारा सांड ने पटक-पटक कर मार डाला। मौत की सूचना पर घर में मजा कोहराम
शाही थाना क्षेत्र के गांव मंडवा बंसीपुर निवासी बाधूराम कश्यप उम्र 45 वर्ष पुत्र रामचरण सुबह 5 बजे घर से उठकर जंगल में शौच को एवं धान के खेत देखने गए थे गांव से कुछ दूरी पर उत्तर में तालाब किनारे सोच कर रहे थे। तभी वहां एक आवारा जंगली सांड अचानक पहुंच गया उसने किसान बंधु राम कश्यप को टक्कर मार दी , बंधु राम ने अपने आप को बचाने के लिए बहुत कोशिश की लेकिन साड ने उन्हें उठने नहीं दिया। और कई बार उठाकर पटका कुछ देर बाद ग्रामीण जंगल की तरफ गए उन्होंने बंधु राम पर सांड का हमला होते हुए देख गांव में शोर मचाया और लाठी-डंडे लेकर बांधू राम को बचाने दौड़े लेकिन तब तक बाबूराम ने दम तोड दिया। बांधूराम की मौत की खबर से घर में कोहराम मच गया महिलाओं और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है बांधूराम के दो बेटे वीरेंद्र देवेंद्र एक बेटी निशा है । ग्रामीणों ने इस घटना की जानकारी शाही थाना पुलिस को दी और मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,
संवादाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट