फतेहगंज पश्चिमी बैंक ऑफ बड़ौदा के कैशियर की सड़क हादसे में मौत 

Praveen Upadhayay's picture

         

RGA _ न्यूज़ संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह

1  _ जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ बाइक सवार बैंक ऑफ बड़ौदा के कैशियर को हाईवे पर ट्रक ने टक्कर मार दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया वही थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है बरेली के मोहल्ला काली बाड़ी निवासी होरीलाल राजपूत उम्र 59 बर्ष पिछले 5 वर्षों से फतेहगंज पश्चिमी की बीओबी (बैंक ऑफ बड़ौदा) में कैशियर के पद पर तैनात के गुरुवार को ड्यूटी पूरी करके बाइक से घर लौट रहे थे झुमका तिराहे के नजदीक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी सड़क पर गिरने के कारण होरीलाल राजपूत  गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में एंबुलेंस से बरेली जिला अस्पताल भिजवाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया उनकी मौत की सूचना से घर में कोहराम मच गया,फतेहगंज पश्चिमी बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा प्रबंधक जितेंद्र कुमार ने बताया की हमारी बैंक में तैनात कैशियर होरीलाल राजपूत अगले 9 माह में (सेवानिवृत्त) रिटायर होने वाले थे उनकी पत्नी एक बेटा और चार बेटियां हैं जिसमें चारों बेटियों की शादी हो चुकी है  प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक कैशियर होरीलाल राजपूत ने हेलमेट लगाए हुए थे काश उन्होंने हेलमेट लगाया होता तो इतना बड़ा हादसा नहीं होता हमारी पूरे स्टॉप की संवेदना उनके परिवार के साथ है हर पल हम उनके सुख-दुख में साथ खड़े हैं     
_________________________

बाइक और साइकिल की टक्कर से दो लोग घायल।           

2  _ फतेहगंज पश्चिमी _ शाही रोड स्थित भिटौरा रेलवे फाटक के पास बाइक और साइकिल की टक्कर में दो लोग घायल हो गए दोनों को खिरका सीएचसी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गांव खुर्रम पुर निवासी विजेंद्र पाल सब्जी बेचने का काम करता है गुरुवार को कस्बे में लगने वाली साप्ताहिक बाजार में सब्जी बेचने के लिए साइकिल से जा रहे थे रास्ते में गांव कुरतरा निवासी अंशू शर्मा ने बाइक से टक्कर मार दी बाइक सवार परसाखेड़ा स्थिति में ड्यूटी करके लौट रहा था राहगीरों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस चालक ने दोनों को खिरका सीएचसी सरकारी अस्पताल में भर्ती करा दिया जहां दोनों की  हाल नाजुक बनी हुई है

 संवादाता डॉ मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.