

RGAन्यूज़
मुंह दिखाई की रस्म में अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम ने नवविवाहिता बहू ने अपने गांव की ही सड़क निर्माण की मांग रख दी। सांसद ने तुरंत मुंह दिखाई की रस्म विदा के रूप में एक महीने के अंदर रोड बनवाने का वायदा किया
मुंह दिखाई की रस्म में पहुचे सांसद से नवविवाहिता ने मांगी गांव की सड़क
अलीगढअलीगढ़ के खैर क्षेत्र के गांव कसीसों में कच्चे रास्ते से ससुराल पहुंची बहू के दिमाग से एक सप्ताह बाद भी गांव की सड़क की तस्वीर नहीं उतरी। एक शिक्षित बहू होने के साथ वह अधिकारों के प्रति जागरूक थी। जनप्रतिनिधि के सामने अपनी बात रखने के लिए मौके की तलाश में रही।
रविवार को जैसे ही गांव में आशीर्वाद देने पहुंचे अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम के सामने बहू ने मुंह दिखाई में पक्की सड़क बनाने की मांग रख दी। सांसद भी बहू की बात सुनकर चौंक गए। उन्होंने मौके पर ही एलान किया कि एक महीने के अंदर सड़क बनवा दी जाएगी। ग्रामीणों के साथ उस रास्ते के निरीक्षण भी कि
कसीसों के नवीन शर्मा के पुत्र दीपांशु शर्मा की शादी दो मई को हाथरस के गांव बमनई निवासी बबली शर्मा से हुआ था। बबली एमए पास है। शादी में सांसद सतीश गौतम को भी निमंत्रण दिया गया था लेकिन व्यस्तता के चलते वह शामिल नहीं हो सके थे। रविवार को वह वर-वधू को आशीर्वाद देने गए थे। मुंह दिखाई में सांसद ने बबली को लिफाफा दिया तो उसने कच्चे मार्ग की जगह पक्की सड़क बनवाने की मांग रख दी। कहा, मैं कीचड़ से होकर पूजा करने कैसे जाऊंगी। गांव के मुख्य मार्ग से यह कच्चा रास्ता करीब 100 मीटर का है। इसी मार्ग पर मंदिर है। सांसद गौतम ने नवविवाहिता को आश्वस्त किया कि सड़क का निर्माण एक महीने के अंदर शुरू करा दिया जाएगा। जिस मार्ग को बनवाने की मांग बबली ने रखी है वह कभी पक्का नहीं बना। कीचड़ व जलभराव रहता है। गांव में बहू के इस कदम की सभी तारीफ कर रहे हैं।