RGAन्यूज़
शनिवार को आगरा रोड स्थित संजीवनी हास्पिटल में बदमाशों ने ताबडतोड़ फायरिंग की। हालांकि गोली दीवार को लगते हुये निकल गयी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपितों की तलाश में पुलिस दब
दो नकाबपोश बदमाशों ने संजीवनी हॉस्पिटल के बाहर शनिवार की शाम ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी।
अलीगढ़,। आगरा रोड पर मडराक अड्डे के पास एक बाइक पर सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने संजीवनी हॉस्पिटल के बाहर शनिवार की शाम ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी। इसमें डा. रमित जादौन व उनका स्टाफ बाल बाल बच गया था। गोली दीवार को लगते हुए निकल गई। घटना हॉस्पिटल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से पांच कारतूस बरामद किए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दो आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश में दबिश दी जा रही है। हॉस्पिटल के बाहर पुलिस तैनात कर दी गई ह
बाइक सवार बदमाशों ने की थी ताबड़तोड़ फायरिंग
थाना सासनीगेट इलाके के एडीए कालोनी निवासी डा. रमित जादौन का मडराक अड्डे के पास संजीवनी नाम से हॉस्पिटल है। शनिवार की शाम डा. रमित जादौन अस्पताल के बैठे थे। इसी बीच एक बाइक पर सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली दीवार को लगते हुए पर्दे में जा लगी। पुलिस ने मौके से पांच कार
इन दोनों आरोपितों ने पहले की थी लूट
25 अक्टूबर को दोनों आरोपितों ने अपने पिता को संजीवनी अस्पताल में भर्ती कराया था। 28 अक्टूबर 2021 को अस्पताल से छुट्टी के समय आरोपित बिना पैसे दिए अपने पिता को ले जाने लगे तो पैसे मांगने पर डाक्टर से मारपीट करते हुए सोने की चेन व अंगूठी लूटकर फरार हो गए थे। रमित ने आरोपितों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज कराया था। तभी से आरोपित फैसला करने का दबाव बना रहे थे। इंस्पेक्टर वीरेंद्र भारती ने बताया कि तहरीर के आधार पर अनुपम व अंकित निवासी मडराक समेत दो आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। आरोपितों को पकड़ने के लिए टीमें लगी है। अस्पताल के बाहर पुलिस तैनात कर दी