

RGA न्यूज़ संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपद बरेली शेरगढ़ _ प्रधान की शिकायत पर हौंसपुर गांव में पुलिस प्रशासन की टीम ने सरकारी जमीन पर बनी दो मकानों को बुलडोजर चलाकर ढहा दिया, क्षेत्र के गांव हौंसपुर के प्रधान हरीश कुमार गंगवार ने एसडीएम से गांव में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत की थी एसडीएम ने जांच कराई तो आधा दर्जन से अधिक मकान अवैध तरीके से बने हुए पाए गए इनमें नवीन परती की भूमि पर बने शिवराज और छोटे लाल के मकानों को पुलिस प्रशासन की टीम ने बुलडोजर चलाकर कब्जा मुक्त करा दिया लेखपाल रिजवान ने बताया कि तालाब पाठ कर बनाए गए 10 मकानों को और चिन्हित किया गया है इनको भी गिराया जाएगा,
संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट