एक युवक के द्वारा भगवा कलर कपड़े पहनने पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने उसे काफिर कहकर दी गालियां ,

Praveen Upadhayay's picture

 

RGA न्यूज़ संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह 

जनपद बरेली  मीरगंज _  थाना क्षेत्र के एक गांव में बारात में मुस्लिम व्यक्ति को भगवा रंग पहनना महँगा पड़ गया। इसी बात को आधार बनाकर गांव के कुछ मुस्लिम लोगों ने उस व्यक्ति को काफिर कहकर उसके साथ  गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी की। यहाँ तक कि प्रदेश के मुख्यमंत्री को भीं अपशब्द कहे। पीड़ित व्यक्ति ने मीरगंज थाने में शिकायत की मगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं , पीड़ित व्यक्ति ने बरेली एसएसपी के यहां जाकर आरोपियों के खिलाफ कर कार्रवाई की मांग की है,

मामला मीरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पैगानगरी से जुडा हैं।यहाँ के रहने वाले पत्रकार लादेन मंसूरी पुत्र लईक अहमद ने मीरगंज पुलिस को दिये शिकायती पत्र में कहा हैं गांव में इमरान पुत्र बाबू अली के बेटे की शादी थी जिसमें पत्रकार लादेन मंसूरी महोदय का कसूर सिर्फ इतना था कि उन्होंने भगवा रंग के कपडे पहन रखे थे। उन्हीं के ही समुदाय के गांव के ही जाहिद हुसैन मंसूरी ने पत्रकार लादेन मंसूरी को भगवा रंग के कपडे पहने देखकर भड़क गया। बोला तू योगी बन गया हैं जो भगवा कपडे पहन रहा हैं। ज़ब पत्रकार लादेन मंसूरी  ने इस बात का विरोध किया तो जाहिद हुसैन मंसूरी ने पत्रकार लादेन मंसूरी को जान से मारने की धमकी और गाली गलौज की , और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपशब्द कहना शुरू कर दिया। पत्रकार महोदय ने तुरंत इस पूरे पूरे (प्रकरण)  मामले की जानकारी और शिकायत मीरगंज पुलिस से की तो उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की इस बात से परेशान होकर पत्रकार लादेन मंसूरी बरेली एसएसपी। कार्यालय पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। सीओ क्राइम डॉ दीपशिखा ने बताया मामले की जांच कराई जा रही है दोष पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी,             

बरेली से संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.