रात भर चले हंगामे के बाद लूट के आरोपित राहुल के शव का अंतिम संस्‍कार, आरोपित की कैसे हुई मौत, पढ़ें विस्‍तृत खबर

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

अलीगढ़ में छर्रा क्षेत्र के ग्राम छौगवां में लूट के आरोपित राहुल के शव के अंतिम संस्कार कराने के लिए शुक्रवार रात भर ग्रामीणों व पुलिस अधिकारियों के बीच नोकझोंक हुई। हंगामे के बाद वार्ता का दौर जारी रहा। अधिकारी जद्दोजहद करते रहे।

आरोपित राहुल के शव के अंतिम संस्कार कराने के लिए शुक्रवार रात भर नोकझोंक हुई।

अलीगढ़,। उत्‍तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ में छर्रा क्षेत्र के ग्राम छौगवां में लूट के आरोपित राहुल के शव के अंतिम संस्कार कराने के लिए शुक्रवार रात भर ग्रामीणों व पुलिस अधिकारियों के बीच नोकझोंक हुई। हंगामे के बाद वार्ता का दौर जारी रहा। अधिकारी जद्दोजहद करते रहे। शनिवार सुबह वार्ता के बाद आरोपित राहुल के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

घंटों तनाव की स्थिति बनी रही

छर्रा क्षेत्र के गांव छौगवां में शुक्रवार की शाम जैसे ही राहुल का शव पहुंचा स्वजन व गांव वालों का गुस्सा सातवे आसमान पर था। पुलिस वालो की भी लोगों के बीच खड़े होने की हिम्मत नहीं हो रही थी। जितने मुंह उतनी बातें थीं। सभी का गुस्साएं उन पुलिस कर्मियों को लेकर था जिन्होंने राहुल को गिरफ्तार किया। जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ी और जान चली गई। लोगों का कहना था कि पुलिस ने राहुल को बेरहमी से पीटा इस लिए उसकी मौत हो गई। गांव में घंटों तनाव की स्थिति बनी रही। इसके बाद लोग शव को लेकर छर्रा थाने लेकर चल दिए। किसी तरह पुलिस ने लोगों को रास्ते में रोका। इसके बाद शव को गांव लाया गया। साढ़े 11 बजे तक पुलिस और गांव वालों के बीच बातचीत का दौर जारी थी। पुलिस प्रशासिनक अफसरों के सामने लोगों ने कई मांग रखीं। इनमें आरोपित पुलिस कर्मियों को जेल भेजने व बर्खास्त करने की मांग भी शामिल थी। पोस्टमार्टम होने के बाद देर शाम करीब साढ़े सात बजे पुलिस की मौजूदगी में शव गांव ले जाया गया। राहुल के बाबा पुलिस वालों को बहुत कोस रहे थे। पुलिस ने लोगों को शव के दाह संस्कार कराने की बात कही लेकिन कोई इसके लिए राजी नहीं हुआ। धीर-धीरे लोगों का जमावड़ा भी बढ़ता गया। रात आठ बजे बड़ी संख्या में लोग शव को ट्रैक्टर ट्राली में रखकर छर्रा थाने के लिए चल दिए। पुलिस ने गांव के बाहर ही लोगों को रोक लिया। कुछ देर बाद एसपी देहात शुभम पटेल और एडीएम प्रशासन भी पहुंच गए। रात साढ़े 11 बजे तक अधिकारी लोगों को समझाने में लगे हुए थे

पुलिस कर्मियों को सजा दिलाने की मांग

माहौल को देखते हुए छर्रा के अलावा पाली मुकीमपुर, गंगीरी और दांदों थाने की पुलिस के अलावा पीएसी को भी बुला लिया गया था। छर्रा सीओ विशाल चौधरी, सीओ अतरौली स्वदेश कुमार गुप्ता, एसडीएम अतरौली रवि शंकर सिंह भी मौजूद थे। ये रखीं मांगे स्वजन ने अधिकारियों के सामने तीन मांग रखीं। कहा कि मृतक की तीन बहनें अविवाहित हैं। उनकी शादी व भरण पोषण के लिए उचित मुआवजा दिया जाए।राहुल को गिरफ्तार करने में मुखबिर की जानकारी दी जाए और आरोपित पुलिसकर्मियों को जेल भेजने के साथ कठोर सजा दिलाई जाए। यह किया था बरामद पुलिस ने सबसे पहले विनूपुर के सोनू को गिरफ्तार किया था। इससे 10 हजार रुपये व कार बरामद की थी। इसके बाद लोधा क्षेत्र के गांव जरैलिया विनूपुर के जीतू उर्फ जितेन्द्र, नगला भगत के रवी कुमार शर्मा व थाना गौंडा क्षेत्र के ढांटोली के हरिओम को गिरफ्तार किया था। इनसे 14 हजार रुपये, तीन तमंचा 315 बोर मय 6 जिंदा कारतूस व दो मोबाइल फोन बरामद किए थे। जीतू के खिलाफ जनपद हापुड़, बुलंदशहर व अलीगढ़ के कई थानों में आम्र्स, गैंगस्टर व लूट तथा अभियुक्त रवि व हरिओम के विरुद्ध छर्रा थाना पर लूट का मुकददमा दर्ज हैं। पुलिस ने तब छर्रा क्षेत्र के गांव छौगवां निवासी राहुल को फरार बताया था। राहुल को पुलिस ने 14 मई को गिरफ्तार कर लिया था। पोस्टमार्टम में एसपी देहात शुभम पटेल के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट में राहुल की मौत का कारण रेस्पाइरेटरी फेलियर आया है। माइंड कोमा में चला गया था। जिसके चलते मौत हो गई। पोस्टमार्टम पैनल से कराया गया। जिसकी वीडियो ग्राफी भी की गई। हत्या में मामला तरमीम राहुल के स्वजन के ओर से पहले अज्ञात पुलिस कर्मियों के खिलाफ जान लेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसकी मौत के बाद अब मामला हत्या में तरमीम हो गया है। पुलिस के अनुसार जो पुलिस कर्मी राहुल को गिरफ्तार करके लाए थे उनकी रवानी व आमद जीडी में दर्ज है। इस हिसाब से उनके खिलाफ ही जांच के बाद मुकदमा चलाया जा सकता है। इसमें कोतवाल भी फंस सकते है

लूट के आरोपित की गिरफ्तारी के बाद थाने में तबीयत खराब हो गई थी। जांच प्रभावित न हो, इसके लिए गिरफ्तार करने वाली टीम को लाइन हाजिर कर दिया था। आरोपित की मौत के बाद छर्रा के कोतवाल, दो दारोगा व तीन सिपाहियों को निलंबित कर दिया है। एसपी देहात को जांच सौंप दी है।

- कलानिधि

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.