![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/20_05_2022-sp_leaders_22728427_15035465.jpg)
RGAन्यूज़
Azam Khan Convoy News आजम के काफिले में काफी सारी गाड़ियां थी। कुछ गाड़ियों को पुलिस ने रुकवा लिया। आजम खां व दो गाड़ियों को जाने दिया। शेष गाड़ियां करीब 15 मिनट बाद रवाना की गई। बॉर्डर पर मीरगंज पुलिस के अलावा रामपुर पुलिस भी थी
बरेली में परसाखेड़ा जीरो प्वाइंट पर आजम खां के स्वागत को खड़े सपाई
बरेल: करीब दो साल से सीतापुर जेल बंद सपा के वरिष्ठ नेता एवं विधायक आजम खां शुक्रवार सुबह रिहा हो गए। उनका काफिला करीब साढ़े नौ बजे सीतापुर से रवाना हुआ। पुलिस के मुताबिक, बरेली की सीमा में वह 12:30 बजे दाखिल हुए।
फतेहगंज पश्चिमी, मीरगंज होते हुए रामपुर के लिए रवाना हो गए। उनके काफिले में काफी सारी गाड़ियां थी। कुछ गाड़ियों को पुलिस ने रुकवा लिया। आजम खां व दो गाड़ियों को जाने दिया। शेष गाड़ियां करीब 15 मिनट बाद रवाना की गई। बॉर्डर पर मीरगंज पुलिस के अलावा रामपुर पुलिस भी थी। रामपुर सीमा में दाखिल होने के बाद उनके साथ रामपुर पुलिस भी मौजूद रहीं। वहीं परसाखेड़ा में सपाइयों ने आजम खां का फूल माला पहनाकर स्
इससे पहले आजम का काफिला शाहजहांपुर में लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग से होते हुए पूर्वाह्न 11 बजकर 30 मिनट पर निकला। शाहजहांपुर में कोई भी सपा का नेता उनके स्वागत करने के लिए नहीं पहुंचा। जबकि सुरक्षा की दृष्टि से रोजा क्षेत्र के मेजबान होटल के पास सीओ सदर अखंड प्रताप सिंह व बरेली मोड़ पर सीओ सिटी सरवणन टी फोर्स के साथ सुबह दस बजे से ही तैनात हो गए थे। आजम खां का काफिला निकलने के बाद फोर्स भी वहां से हट गया है। सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खां ने बताया कि परिवार के साथ एक शादी समारोह में गुरुवार शाम को जिले से बा