बरेली में छात्रा को छेड़ रहे थे शोहदे, पहले पीटा फिर महिलाएं खींच लाईं थाने, पढिए आगे क्या हुआ

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

Molestation in Bareilly बरेली में छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले शोहदों को इस बात का जरा भी अहसास नहीं था कि बाजी उल्टी हो जाएगी। छात्राएं उन्हें ऐसा सबक सिखाएंगी कि वो सीधे सलाखों के पीछे पहुंच जाएंगे। हालांकि उनसे क्षेत्र के लाेग भी परेशान 

Bareilly News: बरेली में छात्रा को छेड़ रहे थे शोहदें, पहले पीटा फिर महिलाएं खींच लाईं थाने

बरेली,: बरेली में छात्रा को छेड़ने वाले शाेहदों को महिलाओं ने सबक सिखा दिया। पहले दिन हरकत देखी तो फटकार लगाकर छोड़ दिया। गुरुवार को फिर से शोहदे ने वही हरकत की। अबकी बार पहले दोनों की जमकर पिटाई की गई फिर महिलाएं उसे लेकर थाने पहुंची। दोनों आरोपितों काले उर्फ इकबाल व चेटा उर्फ अज्जदूदीन के विरुद्ध छेड़खानी, गाली-गलौच व धमकी देने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिय

छेड़खानी करने वाले शाेहदाे काे सिखाया सबक

मामला इज्ज्तनगर स्थित रेलवे कालोनी का है। आरोपित भी कालोनी के ही रहने वाले हैं। महिला ने बताया कि काले उर्फ इकबाल व चेटा उर्फ अज्जदूदीन दोनों शराब पीकर आय-दिन क्षेत्र में बवाल काटते हैं। दो दिन पहले आरोपितों ने बेटी से छेड़खानी की कोशिश की। विरोध किया तो गाली-गलौच की। मामला टल गया। आरोप है कि गुरुवार को सुबह आरोपित छात्रा का हाथ पकड़ खींचने लगे। विरोध किया तो गाली देने लग

धमकी देते हुए कहा कि स्कूल जाएगी तो तुम्हारी बेटी को रास्ते से उठा लेंगे। विवाद बढ़ता देख आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए। महिलाओं ने दोनों की जमकर पिटाई की। करीब आधे घंटे तक हंगामा चलता रहा। इसके बाद लोगों की मदद से दोनों को लेकर लोग थाने पहुंचे। इज्जतनगर पुलिस को पूरा घटनाक्रम बताया। दोनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जेल भेज दिया।

क्षेत्र में आराेपित

महिलाओं के साथ क्षेत्र के कई लोग पहुंचे। सभी ने कहा कि आरोपित शराब के नशे में आय-दिन हंगामा करते। विरोध पर मारपीट पर आमादा हो जाते। दाेनों का दुस्साहस बढ़ गया। इसी के बाद लोगों ने शोहदों के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया।

दोनों आरोपितों के विरुद्ध छेड़खानी व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। आरोपित सगे भाई हैं।- संजय कुमार,

  •  

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.