![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20220521-WA0044.jpg)
RGA न्यूज़ संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह
जनपद बरेली मीरगंज _ थाना मीरगंज के क्षेत्र ग्राम पंचायत दियोरिया अब्दुल्लागंज का एक व्यक्ति जयपाल पुत्र बालक राम निवासी दियोरिया अब्दुल्लागंज तहसील मीरगंज दिनांक 16/5/2022 को शाम 5 बजे घर एक निजी रिश्तेदारी में ग्राम धोली कि गोटिया दावत खाने के मीरगंज से सवारी पकड़ने के लिए निकला परिवार वाले पर कुछ अन्य साथी अपनी मोटरसाइकिल से निकले जयपाल ने अपने साथियों से कहा वह मीरगंज मिल जाएगा लेकिन जब उसके साथी मीरगंज पहुंचे तो उन्होंने जयपाल का काफी देर तक मीरगंज में इंतजार किया और वह नहीं मिला, जानकारी के अनुसार उसने दोपहर करीब दो बजे अपने बहनोई निवासी गोलकुंडा थाना मिलक जिला रामपुर से साथ ने जाने के लिए संपर्क किया था वह भी काफी टाइम तक जयपाल को मीरगंज में ढूंढते रहे ना मिलने पर उन्होंने उनके परिवार बालों को सूचना दी की जयपाल उनको नहीं मिल पा रहे यह खबर सुन पत्नी राधा और उनके चार बच्चे रात भर रोते रहे और जयपाल का इंतजार करते रहे, सुबह दिन निकला तो परिवार वालों और गांव वालों ने छानबीन शुरू की लेकिन चार दिन बीत जाने के बाद पति जयपाल का पता ना लगने पर पत्नी राधा ने थाना मीरगंज में अपने पति की गुमशुदगी दर्ज कराई ,
संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट