![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/22_05_2022-covid_case_agra_22735152.jpg)
RGAन्यूज़
Agra Corona Virus कोरोना संक्रमण की रफ्तार में कमी होने से आगरा की जनता के लिए राहतभरी खबर है। पिछले वर्ष मई में संक्रमण की दर काफी अधिक थी। आगरा में पिछले वर्ष एक दिन में नौ सौ से अधिक मरीज मिले
Agra Corona Virus Update: आगरा में कोरोना संक्रमण के मामले कम आए हैं।
आगरा। आगरा में कोरोना के नए केस कम होने लगे हैं। वहीं, कोरोना संक्रमित ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ गई है। सीएमओ डा. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि 24 घंटे में 2092 सैंपल लिए गए। तीन नए मरीज मिले हैं। वहीं, नौ मरीज ठीक हुए हैं। अब 15 सक्रिय केस हैं। कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर आगरा में हालात फिलहाल नियंत्रण में हैं
एम्बुलेंस सेवाएं
108 सेवा- भ
ALS सेवा- 02
102 सेवा- 44
मई में ये है आगरा का हाल
01 मई 15 नए, कुल कोरोना संक्रमित 36298, 465 की मौत, 35751 लोग हुए ठीक।
02 मई 07 नए, कुल कोरोना संक्रमित 36305, 465 की मौत, 35757 लोग हुए ठीक।
03 मई 08 नए, कुल कोरोना संक्रमित 36313, 465 की मौत, 35774 लोग हुए ठीक।
04 मई 13 नए, कुल कोरोना संक्रमित 36326, 465 की मौत, 35790 लोग हुए ठीक
05 मई 08 नए, कुल कोरोना संक्रमित 36334, 465 की मौत, 35811 लोग हुए ठीक।
06 मई 19 नए, कुल कोरोना संक्रमित 36353, 465 की मौत, 35818 लोग हुए ठीक।
07 मई 08 नए, कुल कोरोना संक्रमित 36362, 465 की मौत, 35818 लोग हुए ठीक।
08 मई 04 नए, कुल कोरोना संक्रमित 36366, 465 की मौत, 35830 लोग हुए ठीक।
09 मई 17 नए, कुल कोरोना संक्रमित 36383, 465 की मौत, 35846 लोग हुए
10 मई 13 नए, कुल कोरोना संक्रमित 36396, 465 की मौत, 35861 लोग हुए ठीक।
11 मई 05 नए, कुल कोरोना संक्रमित 36401, 465 की मौत, 35869 लोग हुए ठीक।
12 मई 04 नए, कुल कोरोना संक्रमित 36405, 465 की मौत, 35886 लोग हुए ठीक।
13 मई 05 नए, कुल कोरोना संक्रमित 36410, 465 की मौत, 35892 लोग हुए ठीक।
14 मई 02 नए, कुल कोरोना संक्रमित 36412, 465 की मौत, 35907 लोग हुए ठीक
15 मई 05 नए, कुल कोरोना संक्रमित 36417, 465 की मौत, 35921 लोग हुए ठीक।
16 मई 04 नए, कुल कोरोना संक्रमित 36421, 465 की मौत, 35927 लोग हुए ठीक।
17 मई 02 नए, कुल कोरोना संक्रमित 36423, 465 की मौत, 35930 लोग हुए ठीक।
18 मई 05 नए, कुल कोरोना संक्रमित 36428, 465 की मौत, 35937 लोग ह