RGA न्यूज़ संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह
जनपद बरेली मीरगंज _ नेशनल हाईवे पर अज्ञात वाहन ने ई-रिक्शा चालक के टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर अस्पताल लेकर पहुंची और हादसे की जानकारी मृतक के परिजनों को दी सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे और शव की शिनाख्त की। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक थाना मीरगंज के चुरई दलपतपुर गांव निवासी सत्यदेव उम्र 36 वर्ष ई-रिक्शा चलाकर परिवार का पालन पोषण करते थे। शुक्रवार को वह रिक्शे में सवारियां लेकर मिलक आए थे। सवारियां उतार कर ई-रिक्शा लेकर वह वापस मीरगंज लौट रहे थे। तभी अज्ञात वाहन ने उनके ई-रिक्शे में टक्कर मार दी और चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया।
राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस मृतक ई-रिक्शा चालक के शव को सरकारी अस्पताल लेकर आई। एक घंटे तक पुलिस मृतक के शव की शिनाख्त का प्रयास करती रही तभी अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजनों ने शिनाख्त की। पति को मृत देख पत्नी और बच्चों काका रो रो कर बुरा हाल हो गया और पत्नी दहशत के मारे बेहोश हो गई,
मृतक सत्यदेव अपने पीछे पत्नी और 3 वर्षीय मासूम पुत्र को छोड़ गया है। मृतक सत्यदेव गरीब और भूमिहीन है और वह अपने परिवार का ई-रिक्शा चलाकर पालन पोषण करता था। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट