बरेली कॉलेज के कर्मियों ने सिटी मजिस्ट्रेट को दिया ज्ञापन

Praveen Upadhayay's picture

 

RGA न्यूज़ संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह 

जनपद बरेली _ बरेली कॉलेज के कर्मियों ने सिटी मजिस्ट्रेट को दिया ज्ञापन , कर्मचारी कल्याण सेवा समिति बरेली कॉलेज के अध्यक्ष जितेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में (प्रतिनिधिमंडल) सभी कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर एडीएम सिटी से मिलने और ज्ञापन देने उनके दफ्तर में पहुंचे उनके ना मिलने पर सिटी मजिस्ट्रेट को  दिया ज्ञापन अध्यक्ष जितेंद्र मिश्रा ने कहा अगर हमारी मांग जल्द पूरी नहीं हुई तो हम लोग 24 तारीख को आम सभा के बाद बड़े आंदोलन कभी भी करेंगे ।   कर्मचारी नेताओं ने आज अध्यक्ष जितेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में  एडीएम को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को देकर यह कहा नंबर 1 बरेली कॉलेज में रिसीवर नियुक्त हो, नंबर दो अस्थाई कर्मचारियों को विनिमित किया जाए, नंबर 3 वेतन महंगाई और सेवा अवधि को देखते हुए 20 हजार रुपए प्रतिमाह किया जाए, नंबर 4 जून महीने में 3 दिन ब्रेक देकर पूर्व की वर्षों की भांति सेवा विस्तार, हड़ताल अवधि का 3 दिन का काटा गया वेतन निर्गत किया जाए, नंबर 5 बरेली कॉलेज को राज्य केंद्रीय यूनिवर्सिटी का दर्जा दिया जाए, हमारी मांगों को तुरन्त निस्तारण  हो ,अब और  ज्यादा ढील बर्दाश्त नहीं होगी , हम फिर  तालाबन्दी  हड़ताल पर जा सकते हैं आखिर  भ्रष्टाचार के आरोपी को अब तक हटाया नहीं जा रहा है और न ही हमारी  जायज मांगों  पर कोई कार्यवाही हो रही है ,  कर्मचारी नेताओं ने कहा कि हम इस बार  डटकर लड़ने को तैयारी में हैं कोई भी अधिकारी हमारी मांगों को समाधान नहीं करा पाया यह बहुत निराशा जनक है कर्मचारी नेताओं ने कहा कि हम 23 को उच्च शिक्षा अधिकारी जी से भी फिर मिलेंगे,आज सिटी मजिस्ट्रेट से मिलने वालों में जितेंद्र मिश्रा ,तेजपाल ,सुनील कुमार ,हरीश मौर्य ,वीर कुमार, दीपक,रामपाल,गंगा प्रसाद, राजीव, रविंद्र सहारा ,संजीव यादव आदि कर्मचारी मोजूद रहे,                         

बरेली से संवादाता डॉ मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.