महानगर कांग्रेस कमेटी बरेली के अध्यक्ष शुक्ला ने राजीव गांधी को आधुनिक भारत का महानायक बताया 

Praveen Upadhayay's picture

 

RGA न्यूज़ संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह 

जनपद बरेली _  देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की आज ही के दिन साल 1991 में एक आत्मघाती हमले में हत्या कर दी गई थी. 21 मई का दिन इतिहास में एक दर्दनाक घटना के लिए याद किया जाता है. पूर्व प्रधानमंत्री की 31 वीं पुण्यतिथि पर महानगर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए ,सबसे पहले बरेली चौकी चौराहा स्थित (प्रेम निवास ) पर पहुंचकर महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने वहां करुणा और दया के पात्र लोगों को फल एवं मिष्ठान वितरण कर स्वर्गीय राजीव गांधी जी का भावपूर्ण स्मरण किया एवं संगठन की ओर से राहगीरों को एवं भूखो को भोजन खिला कर अपने नेता की पुण्यतिथि पर देश की एकता और अखंडता के लिए प्रार्थनाएं भी की और प्रिय नेता को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की
कार्यक्रम के पश्चात संगठन की ओर से एक संगोष्ठी  संपन्न  हुई जिसकी अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला ने की व संचालन महेश पंडित ने किया संगोष्ठी में बोलते हुए महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला ने कहां की विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के सबसे युवा प्रधानमंत्री आधुनिक भारत के स्वप्न दृष्टा जिनकी दूरदर्शिता के फल स्वरुप  देश कंप्यूटर युग में प्रवेश कर सका भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी अपनी शालीन और विनम्र कार्यशैली के लिए हम लोगों के बीच सदैव अमर रहेंगे भारत में प्रगति को लेकर उनके द्वारा किए गए कार्य आज भी गैर कांग्रेसी दलों के नेताओं को आइना दिखा रहे हैं हम उन्हें उनकी उपलब्धियों और बलिदान के लिए शत शत नमन करते हैं और संकल्प लेते हैं कि देश की एकता अखंडता और कौमी सद्भाव के लिए पार्टी का संघर्ष जारी रखेंगे,।                         

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव चौधरी असलम मियां ने बताया की भारत में कंप्यूटर और दूरसंचार क्रांति स्वर्गीय राजीव गांधी की देन है उनकी आधुनिक सोच और दूरदर्शिता से देश एक नई दिशा मिली उन्होंने ना सिर्फ कंप्यूटर को भारत के घरों तक पहुंचाने का काम किया बल्की भारत में इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी को आगे ले जाने में एवं भूमिका निभाई ऐसे प्रिय नेता को मेरा कोटि-कोटि नमन है, 
एआईसीसी के सदस्य श्री प्रेम प्रकाश अग्रवाल ने कहा कि भारत की छवि को अंतरराष्ट्रीय पहचान पर स्थापित करने के साथ-साथ गांव के समग्र विकास के लिए और  सत्ता के विकेंद्रीकरण के लिए पंचायती राज व्यवस्था और युवाओं को 18 वर्ष में मतदान का अधिकार स्वर्गीय राजीव गांधी की देन है ,
एआईसीसी नवाब मुजाहिद खान कहा कि स्वर्गीय राजीव गांधी इस सदी के एक अद्भुत व्यक्तित्व थे उनकी सोच उनकी कार्यशैली और उनका राजनीतिक  काल में भारत  दुनिया में अनेक उपलब्धियां हासिल करने में कामयाब रहा, संगोष्ठी में प्रदेश प्रवक्ता कुलभूषण त्रिपाठी, महेश पंडित, बिलाल कुरेशी, विजय मौर्य, योगेश जोहरी, पारस शुक्ला, जिला सचिव डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह, हर्षित दुबे, सुरेंद्र सोनकर, रामजी यादव, राजेश कुमार, सुल्तान ने भी अपने विचार व्यक्त किए ,
कार्यक्रम में उमेश आर्य, शेखर अग्रवाल ,तारिक सज्जाद बब्बू मुस्तफा ,पंडित अनिल देव, हाजी सुल्तान ,सुनील कुमार, राम जी, सतीश कुमार ,सत्येंद्र , दिलीप कुमार ,गौरव भारद्वाज, आशीष रस्तोगी आदि लोग उपस्थित रहे,

बरेली से संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.