

RGA न्यूज़ संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह
जनपद बरेली _ अखिल भारतीय साहित्य परिषद ब्रज प्रांत बरेली द्वारा स्थानीय केशव कृपा भवन के सभागार में आयोजित एक भव्य समारोह लखनऊ के वरिष्ठ साहित्यकार एवं राष्ट्रधर्म के संपादक डॉ ओम प्रकाश पांडये को अटल साहित्य सम्मान से समादृत किया गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संघ के विभाग प्रचारक ओमवीर जी,मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुशील चंद्र त्रिवेदी , डॉ शिव मंगल सिंह मंगल , साहित्य भूषण सुरेश बाबू मिश्रा डा एन एल शर्मा एव डॉ एस पी मौर्य, द्वारा उन्हें शाल ओढा कर सम्मान पत्र स्मृति चिन्ह एवं 51सौ रुपए का चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया। इससे पूर्व मोहन चंद्र पाण्डेय की सरस्वती वन्दना से समारोह का शुभारम्भ हुआ ।उमेश चंद्र गुप्त ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया ।
स्वागत भाषण जिला अध्यक्ष एस पी मौर्या ने दिया ।आनन्द गौतम राजीव श्रीवास्तव राज वीर सिंह डा दीपान्कर गुप्ता रोहित राकेश तथा उपमेन्द्र सक्सेना ने अथियों का बैज अलंकरण एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया ।
प्रान्तीय अध्यक्ष सुरेश बाबू मिश्रा ने कहा कि अटल जी राजनीति के अजातशत्रु तथा एक भावुक कवि थे इस लिए ब्रज प्रांत उनके सम्मान में प्रतिवर्ष अटल साहित्य सम्मान का आयोजन करता है ।सम्मान करने से पहले प्रांतीय उपाध्यक्ष आनंद गौतम ने डा ओम प्रकाश पांडेय का संक्षिप्त जीवन वृत्त प्रस्तूत किया ।प्रान्तीय महामंत्री सन्तोष मिश्रा ने सम्मान पत्र का वाचन किया ।
अपने सम्मान से अभिभूत डा ओम प्रकाश पांडेय ने कि अटल विहारी बाजपेयी राजनीति में शुचिता के प्रतीक थे ।बे राष्ट्र धर्म के प्रथम सम्पादक थे ।उनके नाम पर सम्मान मिलना मेरे लिए गौरव की बात है ।
मुख्य अतिथि डा सुशील चंद्र बाजपेयी ने कहा कि साहित्य संसकृति एवं संस्कारों का बाहक होता है । अपने अध्यक्षीय उदवोधन मे विभाग प्रचारक ओमवीर जी ने सभी साहित्यकारों से अनुरोध किया कि बे हमारी संसकृति हमारे जीवन मूल्यों एवं हमारी विचार धारा को साहित्य के माध्यम से जन जन तक पहुंचाने का प्रयास करें । संरक्षक डॉ एन. एल. शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया।सभी का आभार जिला मन्त्री राजीव श्रीवास्तव ने व्यक्त किया ।
कार्यक्रम में डॉ सी पी शर्मा आनंद गौतम, राजीव श्रीवास्तव, प्रांतीय संयुक्त मंत्री रोहित राकेश, डा दीपंकर गुप्त,राजवीर सिंह ,उपमेंद्र सक्सेना,संजय पांडेय गौहर,रणधीर प्रसाद गौड़, निर्भय सक्सेना,उमेश गुप्ता,गुरविंदर सिंह,वीरेन्द्र अटल विनोद कुमार गुप्ता राज बाला धैर्य जितेन्द्र पाल सिंह चौहान राम पाल सिंह शिशु पाल सिंह राधेश्याम गुप्ता सुमन्त माहेश्वरी रवि प्रकाश शर्मा,महेंद्र पाल राही, एस के अरोरा सहित बड़ी संख्या में साहित्यकार एवं बुद्धिजीवी उपस्थित रहे।
बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट