गुजरात में रेप के आरोपी भाजपा नेता की चलती ट्रेन में गोली मारकर हत्या

Praveen Upadhayay's picture

RGA News गुजरात

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक जयंतीलाल भानुशाली की सोमवार देर रात अज्ञात हमलावरों ने चलती ट्रेन में गोली मारकर हत्या कर दी। घटना रात करीब दो बजे भुज-दादर एक्सप्रेस ट्रेन में हुई जब भानुशाली (53) कच्छ जिले के भुज से अहमदाबाद लौट रहे थे। हमलावरों ने एक गोली जयंती की आंख में और दूसरी छाती पर मारी।

भानुशाली ने पिछले साल जुलाई में बलात्कार के आरोप लगने के बाद गुजरात भाजपा के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि गुजरात उच्च न्यायालय ने अगस्त 2018 में महिला के शिकायत वापस लेने के बाद केस रद्द कर दिया था। मोरबी जिले के पुलिस अधीक्षक कननराज वघेला ने कहा कि उन्हें कच्छ जिले के नजदीक गांधीधाम और सूरजबाड़ी स्टेशन के बीच गोली मारी गई।

मालिया के पास बदमाशों ने एसी कोच में घुसकर भानुशाली पर फायरिंग की। उनकी मौके पर मौत हो गई है। उन्होंने कहा, ‘भुज-दादर ट्रेन (ट्रेन संख्या- 19116) में मौजूद रेलवे पुलिस ने मोरबी पुलिस को सूचित किया कि भानुशाली की ट्रेन में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। ट्रेन मोरबी के मालिया स्टेशन पहुंचने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।’ वघेला ने कहा कि शुरुआती जांच के मुताबिक उन्हें दो गोलियां मारी गईं।

उन्होंने कहा, ‘हमें ट्रेन के डिब्बे से कारतूस के खोखे मिले हैं जिन्हें फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। रेलवे पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करेगी।’ भानुशाली 2007 से 2012 के बीच अबदासा विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुके थे।

महिला ने लगाया आरोप, बाद में वापस लिया
महिला ने पुलिस आयुक्त कार्यालय में 10 जुलाई 2018 को एक आवेदन जमा किया था, जिसमें उसने भानुशाली के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करने की मांग की थी। बाद में आईपीसी की धारा 376, 294, 406, 420, 342 और आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था। हालांकि, बाद में 21 वर्षीया इस तलाकशुदा महिला ने इस मामले में और जांच न करने की अपील की थी।

लड़की के आरोप
सूरत की तलाकशुदा महिला ने सरथाना पुलिस स्टेशन में शिकायत की थी कि फैशन डिजाइनिंग पाठ्यक्रम में प्रवेश के सिलसिले में एक रिश्तेदार के माध्यम से उसकी जयंती भानुशाली से मुलाकात हुई थी। भानुशाली ने प्रवेश दिलवाने के बहाने उसे अहमदाबाद बुलाया था, वह ट्रेन से गांधीनगर गई। इसके बाद अपनी कार में बैठाकर उसे अश्लील वीडियो दिखाए गए और फिर बाद में उसके साथ बलात्कार भी किया था।

सेक्स वीडियो वायरल हुआ था
जयंतीलाल भानुशाली पर लगे रेप के आरोप के बाद उनका एक सेक्स वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। वीडियो में उनका चेहरा साफ देखा जा रहा है, लेकिन पीड़िता का चेहरा इसमें छुपा दिया गया था। पुलिस रेप और ब्लैकमेलिंग के आरोप में केस दर्ज करके इस मामले की जांच कर रही थी।  पीड़िता ने बताया था कि भानुशाली ने उसको कई बार अपनी हवस का शिकार बनाया था। इतना ही नहीं उसे निर्वस्त्र होकर वीडियो कॉल करने के लिए कहा।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.