नगर पंचायत द्वारा अतिक्रमण हटाने को लेकर दुकानदारों और अधिकारियों के बीच हुई नोकझोंक           

Praveen Upadhayay's picture

               

जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _  नगर पंचायत प्रशासन और पुलिस ने अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाकर कस्बे के मुख्य बाजार में रोड किनारे लगे खोखे और दुकानों के सामने रोड तक लगी टीन शेड को जेसीबी मशीन से गिरवा दिया।छुटपुट विरोध के चलते नगर पंचायत प्रशासन ने समूचे कस्बे का अतिक्रमण साफ कर दिया अभियान देखकर कुछ लोगो ने जेसीबी मशीन पहुंचने से पहले ही अपने खोखे और टीन हटा लिए ,                              

इस दौरान कुछ दुकानदारों प्रवीन अग्रवाल उर्फ छोटे और रामकुमार अग्रवाल , रजत अग्रवाल उर्फ चीकू, राहुल अग्रवाल उर्फ राजा, सतीश चच्चा ,आशीष अग्रवाल ,सभासद महेंद्र पाल शर्मा, सभासद टिंकू अंसारी, सूरज राठौर की नगर पंचायत प्रशासन के बीच नोकझोक भी हुई।

मुख्यमंत्री के आदेश के बाद पुलिस प्रशासन ने दो दिन पहले कस्बे के अतिक्रमण करियो को अगले दो दिन में रोड किनारे से खोखे और दुकानों के सामने से तीन शेड उतारने की चेतावनी दी थी। लेकिन किसी ने अतिक्रमण नही हटाया, आज शाम तीन बजे के करीब  नगर पंचायत ईओ अधिशासी अधिकारी  शिवलाल राम की अगुवाई में नगर पंचायत और पुलिस की संयुक्त टीम ने जानकी देवी इंटर कालेज से लोधी नगर चौराहे तक रोड किनारे लगे खोखे और दुकानों के सामने लगे टीन शेड जेसीबी मशीन से गिरा दिए। कई खोखे नगर पंचायत की टीम ट्राली में भरकर ले गयी।                  

दुकानों के सामने हवा में लगे टीन शेड गिराने का व्यापार मंडल अध्यक्ष आशीष अग्रवाल, वरिष्ठ व्यापारी अखिलेश अग्रवाल, गोविंद कुमार गुप्ता उर्फ सीपू, राज कपूर गुप्ता, और कई दुकानदारों के विरोध करने पर टीम ने हवा में लगे तीन शेड को गिराना बंद कर दिया,            

कस्बे की मुख्य बाजार में सब्जी मंडी गेट के पास टीम एक बर्तन व्यवसायी  की दुकान के आगे लगे टीन शेड को गिरा दिया।लेकिन पास में ही दूसरे बर्तन व्यवसायी की दुकान का टीन शेड नही गिराने पर पहले दुकानदार ने विरोध कर दिया जिसके बाद नगर पंचायत टीम ने दूसरे दुकानदार का भी टीन शेड गिरा दिया जिससे दोनो दुकानदारों के बीच काफी देर तक नोकझोक चलती रही। लेकिन पुलिस मूक दर्शक बनकर दोनो व्यापारियों को झगड़ते देखती रही मामला जब हाथापाई पर पहुंचने लगा तो कुछ दुकानदारों ने दोनो में बीच बचाव करा दिया।

कस्बे के व्यापारियों ने प्रशासन पर आरोप लगाया है कि कस्बे की मुख्य बाजार में कई दुकानों पर तो तोड़फोड़ की गई और कई दुकानों को अनदेखा कर छोड़ दिया गया जिसकी शिकायत हम मुख्यमंत्री से करेंगे, 

अतिक्रमण तो हटा लेकिन फड़ दुकानदारों के परिवार पर आर्थिक संकट,

नगर पंचायत टीम और पुलिस ने अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाकर फड़ पर मौजूद दुकानदारों को हटा तो दिया।लेकिन उनके सामने परिवार चलाने का संकट गहरा गया है। ऐसे दुकानदार और टैम्पो चालक नगरपंचायत और पुलिस प्रशासन से पार्किंग और जगह की मांग कर रहे है।जिसका जबाब ना तो नगर पंचायत दे पा रही है और न ही पुलिस।                      

संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.