RGAन्यूज़ संवाददाता सुभाष गौड़ प्रतापगढ़
थाना आसपुर देवसरा के अंतर्गत आने वाले ककरहवा भनईपुर प्रतापगढ़ जौनपुर के बॉर्डर को जोड़ने वाला मार्ग जहां पर पुल का निर्माण चल रहा था निर्माण में खुदाई का काम जेसीबी द्वारा हो रहा था 15 से 20 फीट लगभग खुदाई होने के बाद जेसीबी दलदल में फंस गई काफी प्रयास के बाद जेसीबी दलदल से बाहर नहीं आ पाई दूसरे दिन बड़ी केरान बुलाने के बाद भी अभी तक जेसीबी दलदल में फंसते चली जा रही है अभी तक जेसीबी निकलने की कोई उम्मीद दिखाई नहीं पड़ रही क्षेत्रवासियों में एक चर्चा का विषय बना हुआ है इस जगह से 100 मीटर दूर पुल पर पहलवान दादा का स्थान है क्षेत्रवासियों का यह मानना है यहां काम करने से पहले अगर पहलवान दादा को मनाया नहीं जाता उनकी पूजा नहीं की जाती तो कोई काम सफल नहीं होता यह निर्माण होने से पहले उनको कुछ दीया नहीं गया यह क्षेत्रवासियों में चर्चा का विषय बना हुआ है