![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/rps20220529_225215_567.jpg)
RGAन्यूज़
बरेली आज जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह जी की पुण्यतिथि पर कचहरी रोड स्टेट बैंक के सामने स्थित चौधरी चरण सिंह स्मारक पार्क पर उपस्थित कांग्रेस जनों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करें ।
इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता पंडित राज शर्मा ने कहां खेत से दिल्ली तक का सफर तय करने वाले महान किसान नेता पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी ने किसानों के हित के लिए अनेकों कल्याणकारी योजनाएं चलाई ।
जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष दिनेश दद्दा ने कहा पूर्व प्रधानमंत्री किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह जी कहते थे देश का अन्नदाता किसान इस देश की तरक्की और उन्नति में महत्वपूर्ण रोल अदा करता है ऐसे प्रधानमंत्री को शत शत नमन ।
उधर कस्बा सिरौली स्थित कांग्रेस के कैंप कार्यालय पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह जी की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित करें ।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने कहा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री किसानों के कल्याण के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले चौधरी चरण सिंह जी ने देश के अन्नदाता किसानों कि हर समस्या का समाधान किया उन्होंने किसानों को आधुनिक खेती के लिए प्रोत्साहित किया ऐसी विकास की सोच वाले प्रधानमंत्री को हम खिराजे अकीदत पेश करते हैं ।
उपस्थित कांग्रेस जनों में जिला प्रवक्ता पंडित राज शर्मा, जिला उपाध्यक्ष दिनेश दद्दा, जिला महासचिव जिया उर रहमान, जिला उपाध्यक्ष सुरेश बाल्मीकि, जिला महासचिव सय्यद गुलफाम मियां, जिला उपाध्यक्ष जुनैद हसन एडवोकेट, कमरुद्दीन सैफी,, जिला उपाध्यक्ष नाहिद सुल्ताना, शेखर अग्रवाल, पाकिजा खान, उस्मान खान, आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।