
RGA News आगरा, संवाददाता
आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन न मिलने से एक महिला की मौत हो गई। परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया। ब्रेन हेमरेज होने पर महिला को मंगलवार दोपहर एसएन की इमरजेंसी में उसे भर्ती किया गया था। खंदौली स्थित मूढ़ी चौराहा की रहने वाली शीला देवी को घर पर ब्रेन हेमरेज हो गया। मंगलवार दोपहर परिजनों ने उसे एसएन की इमरजेंसी में भर्ती कराया। इमरजेंसी से करीब 40 मिनट बाद गंभीर हालत में महिला को सर्जरी विभाग में शिफ्ट किया जाना था। परिजनों का आरोप है कि जिस एंबुलेंस से शिफ्ट किया, उसमें ऑक्सीजन नहीं थी। बीच रास्ते ही महिला की हालत बिगड़ गई। परिजन ऑक्सीजन लगाने की मांग करते रहे। दूसरी एंबुलेंस में सर्जरी का सामान भरा था। सामान खाली कर जब तक दूसरी एंबुलेंस पहुंची, महिला की हालत और गंभीर हो गई। बेहोशी की हालत में ही महिला सर्जरी विभाग में पहुंची, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों का आरोप है कि ऑक्सीजन न मिलने से महिला की मौत हुई।
ऑपरेशन में वसूली का वीडियो वायरल
सर्जरी विभाग में ऑपरेशन के नाम पर सिस्टर इंचार्ज अवैध वसूली कर रहीं हैं। मंगलवार को गरीब महिला से मुफ्त इलाज का कार्ड होने के बावजूद 600 रुपये फीस वसूली गई, जबकि बड़े ऑपरेशन की फीस 400 रुपये है। गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालों से कार्ड होने पर कोई शुल्क नहीं लिया जाता। वार्ड ब्वॉय की रिश्तेदार होने के बावजूद सिस्टर ने 400 की जगह 600 रुपये वसूल लिए। इसका वीडियो वायरल होने के बाद सर्जरी विभाग में हड़कंप है। इस संबंध में प्रमुख अधीक्षक डॉ. एसके मजूमदार ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। संबंधित सिस्टर इंचार्ज से स्पष्टीकरण मांगा गया है।