उत्‍पाद शुल्‍क घटने से स्‍थिर हुए पेट्रोल व डीजल के दाम, अलीगढ़़ में आज इस भाव बिक रहा तेल

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

Petrol- Diesel rate in Aligarh बीते दिनों उत्‍पाद शुल्‍क घटने से पेट्रोल व डीजल के दामों मे कमी आयी है जिसके चलते कई दिनों से तेल के दाम में कोई बढ़ोत्‍तरी नहीं हुयी है। इससे लोगों को काफी राहत मिल

बीते दिनों उत्‍पाद शुल्‍क घटने से पेट्रोल व डीजल के दामों में कमी आयी है।

अलीगढ़,  बीते दिनों उत्‍पाद शुल्‍क घटने से पेट्रोल व डीजल के दामों में कमी आयी है। जिसके चलते बीते कुछ दिनों से तेल के दामों में बढ़ोत्‍तरी नहीं हुई है, लेकिन उपभोक्‍ता हर रोज संशय में रहता है कि आज कितना दाम बढ़ेेगा। अगर आप अपने वाहन की टंकी फुल कराने जा रहे हैं तो पहले यह जान लें कि अलीगढ़ में पेट्रोल-डीजल के रेट क्‍या हैं और सीएनजी के दाम कब कितने बढ़े। इसकी पूरी जानकारी कर लें। हालांकि सोमवार को तेल के दाम नहीं बढ़े।

उत्‍पाद शुल्‍क घटने से घटे दाम

बीते दिनों पेट्रोल व डीजल पर से उत्‍पाद शुल्‍क घटाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है लेकिन खाद्य सामग्री में महंगाई ने लोगों को परेशान कर रखा है। इसे लेकर लोगों में चर्चांए भी हैं कि जब पेट्रोल व डीजल के दाम बढ़े तो हर चीज के दाम बढ़ा दिए गए लेकिन जब इनके दाम घटे तो अन्‍य चीजों के दाम क्‍यों नही घटाए गए। उत्‍पाद शुल्‍क घटने के बाद पेट्रोल 9.50 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 7 रुपये प्रतिलीटर सस्ता हो गया है। अलीगढ़ में अब पेट्रोल 96.73 रुपये तथा डीजल 89.88 रुपये प्रतिलीटर बिक रहा ह

मार्च से महंगा होना शुरू हुआ पेट्रोल डीजल

22 मार्च से पेट्रोल व डीजल के दामों में वृद्धि होना शुरू हुई। प्रतिदिन इनमें वृद्धि होती गई। छह अप्रैल पेट्रोल 105.41 रुपये तथा डीजल 96.95 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया। तब से अब तक 21 मई तक यही स्थिति बनी हुई थी। पेट्रोल व डीजल के दामों में लगातार वृद्धि से वाहन स्वामी परेशान थे। पेट्रोल व डीजल के दामों को लेकर प्रदर्शन भी होने लगे थे। अब उत्पाद शुल्क घटने के बाद इनके दामों में एक बार कमी आ गई है। रामघाट रोड स्‍थित उमा ओटोबाइल्‍स के संचालक मोहित माहेश्‍वरी ने बताया कि पेट्रोलियम कंपनियां सुबह छह बजे तक पेट्रोल व डीजल के दाम निर्धारित करती है। यह आटोमेटिक पेट्रोल पंपों पर लगी मशीनों पर आ जाते हैं। अलीगढ़ में आज पेट्रोल 96.73 रुपये तथा डीजल 89.88 रुपये में बिक

आज का भाव  

  • -पेट्रोल 96.73 तथा डीजल 89.88 रुपये प्रतिलीटर 

अब तक कितना बढ़ा रेट

22 मार्च से मई मध्‍य तक पेट्रोल का दाम 10.5 रुपये बढ़ चुका है और डीजल के रेट में तब से अब तक 10.35 रुपये की वृद्धि हुई है। फुटकर में पेट्रोल-डीजल का रेट 22 मार्च से बढ़ना शुरू हुआ था। सोमवार को पेट्रोल - 96.73 रुपये प्रति लीटर और डीजल - 89.88 रुपये प्रति लीटर के भाव रहा।

29 मई को डीजल पेट्रोल के रेट

पेट्रोल - 96.73 रुपये प्रति लीटर

डीजल - 89.88 रुपये प्रति लीटर

सीएनजी के दाम अभी स्‍थिर

26 अप्रैल को सीएनजी पर एक रुपये बढ़े थे। बढ़ोत्‍तरी के बाद के दाम 87 रुपये किलाेे हो गए थे। तब सेे दाम स्‍थिर हैं। बीते दिनों दिल्‍ली व एनसीआर में दाम बढ़े हैं तो अलीगढ़ में भी कीमत बढ़ने की संभावना है।

कब कब कितना बढ़ा सीएनजी का रेट

माह, रेट

01 अक्टूबर, 69.50

20 अक्टूबर, 70.20

30 अक्टूबर, 71.75

01 नबंवर, 71.75

15 नवंबर, 76.00

23 नवंबर, 77.00

01 दिसंबर, 79.00

01 जनवरी, 79.00

01 फरवरी, 79.40

01 मार्च, 79.00

01 अप्रैल, 85

16 अप्रैल को एक रुपये बढ़कर 86 रुपये हो गए

26 अप्रैल को एक रुपये बढ़कर 87 रुपये हो गए।

26 अप्रैल से 

  •  

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.