कासिमपुर पावर हाउस की राख की पाइप लाइनों को उखाड़ने को आज हुंकार भरेंगे ग्रामीण, बनाई रणनीति

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

जवां में कासिमपुर पावर हाउस के राख प्रदूषण के खिलाफ व 24 घंटे बिजली की मांग को लेकर आज बुधवार 1 जून को राख की पाइप लाइनों को उखाड़ फेंकने के लिए हुंकार भरेंगे नगोला के ग्रामीण। जिसमें पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं की संख्या ज्यादा हो

राख की पाइप लाइनों को उखाड़ फेंकने के लिए हुंकार भरेंगे नगोला के ग्रामीण।

अलीगढ़। जवां में कासिमपुर पावर हाउस के राख प्रदूषण के खिलाफ व 24 घंटे बिजली की मांग को लेकर आज बुधवार 1 जून को राख की पाइप लाइनों को उखाड़ फेंकने के लिए हुंकार भरेंगे नगोला के ग्रामीण। जिसमें पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं की संख्या ज्यादा होगी। 10 दिनों से अपनी मांगों को लेकर चले आ रहे धरना प्रदर्शन के बावजूद परियोजना अथवा प्रशासन के किसी भी उच्चाधिकारी ने लोगों की सुध नहीं ली है। धूप, गर्मी, राख प्रदूषण, आंधी, बरसात व मच्छर आदि सभी परेशानियों को झेलते हुए ग्रामीण व महिलाएं दिन रात 24 घंटे धरना स्थल पर बैठे हुए हैं। इस सब के बावजूद ना तो किसी ने उनकी सुध ली व नाही राख प्रदूषण से बचाव के लिए किसी भी तरह के पानी आदि का छिड़काव किया है। जिससे कुपित हो ग्रामीणों ने आर पार की लड़ाई का ऐलान किया है। जिसके चलते ग्रामीण बुधवार को अपने खेतों से पाइप लाइनों को उखाड़ कर फेंकने के लिए पूरी तरह से संकल्प बद्ध हैं

 गुमराह कर रहा है परियोजना प्रशासन

ग्रामीण प्रिय बंधु आर्य का कहना है कि गांव के ही मनोज बघेल द्वारा राख प्रदूषण के खिलाफ 23 मई को मुख्य मंत्री पोर्टल पर शिकायत की गई थी। जिसके जवाब में परियोजना के उच्चाधिकारियों ने एस डंपयार्ड के आसपास व सड़क पर पानी के छिड़काव व अग्निशमन की गाड़ियों द्वारा लगातार पानी छिड़कने की बात कही थी जो बिल्कुल गलत है। प्रबंधन केवल कागजों पर पानी का छिड़काव दिखा कर लगातार गलत रिपोर्ट देकर शासन व प्रशासन को भी भ्रमित कर रहा है। जिससे वह पानी का छिड़काव दिखाकर अपनी जेबें भर रहा है। उन्होंने कहा कि परियोजना प्रबंधन व जिला प्रशासन चाहे हमारे साथ जैसा भी सलूक करें हम अपनी लड़ाई लड़ते रहेंगे। इसके लिए उन्होंने जन 

ये रहे मौजूद 

मंगलवार को भी धरना दे रहे लोगों में देवेंद्र प्रताप राघव, सचिन शर्मा, विष्णु कुमार सविता, जान मोहम्मद, हमीद खान, रणवीर सिंह, हरि प्रकाश, अनिल कुमार, धर्मेंद्र, छत्रपाल, शिशुपाल प्रजापति, चंद्रावती, नैक्सी देवी, शांति देवी, विमलेश देवी, शकुंतला देवी, विद्या देवी, सुखेंद्र राघव,मनोज बघेल, चिंटू राघव, पंकज सविता, मुकेश राघव, दीनबंधु, हेमवीर, छत्रपाल गिरी, रमजानी खान, अफसाना, सलमा,महिपाल सिंह व वीरेंद्र सिंह राघव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौ

  •  
  •  

 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.