गजब। बरेली की महिला ने की 4044 बार शिकायत, चार साल बाद जागे अफसर, बनाई तीन सदस्यीय जांच टीम

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

Bareilly News बरेली की महिला के 4044 बार शिकायत करने पर अफसर सख्त हो गए है।अफसरों ने तत्काल उनकी समस्या का निस्तारण कराए जाने के आदेश दिए है।जिसके बाद स्थानीय अफसर ने तीन सदस्यीय जांच टीम गठित कर दी 

गजब। बरेली की महिला ने की 4044 बार शिकायत, चार साल बाद जागे अफसर, बनाई तीन सदस्यीय जांच टीम

बरेली,  : गजब। बरेली की एक महिला के आईजीआरएस पर एक ही शिकायत 4044 बार करने के बाद अफसर जाग गए है।शासन की सख्ती के बाद जागे अफसरों ने चार साल बाद मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर दी है।जो मामले की जांच करेगी।यह महिला पिछले चार साल से एक ही शिकायत कर रही है।जिस पर शासन ने संज्ञान ले लिया 

आईजीआरएस पोर्टल पर बहेड़ी की रजनी गंगवार 4044 बार गैस एजेंसी के एक कर्मचारी पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करा चुकी हैं।लेकिन शिकायत का गुणवत्तापरक निस्तारण नहीं हो सका है।अब शासन के सख्त रुख के बाद एडीएम फाइनेंस ने तीन सदस्यीय टीम को मामले की जांच कर शिकायत का निस्तारण कराने की जिम्मेदारी दी है

रजनी की शिकायत है कि 27 अक्तूबर 2018 को वह बहेड़ी गैस एजेंसी पर कनेक्शन लेने गई थीं। वहां कर्मचारियों ने उनसे 3,070 रुपये जमा कराए लेकिन स्लिप नहीं दी। बाद में 6 नवंबर 2018 को गैस एजेंसी से फोन आया कि उनका इनाम निकला है।आधार कार्ड लेकर आएं।रजनी अपनी 6 साल की बेटी के साथ एजेंसी पहुंची।वहां एजेंसी के कर्मचारी ने कनेक्शन के लिए 7 हजार रुपये और जमा कराने को कहा है।

रजनी ने इसका विरोध किया और इनाम के नाम पर बुलाकर रुपये की डिमांड करने पर ऐतराज जताया।रजनी का आरोप है कि एजेंसी के कर्मचारी ने उनके साथ बदसलूकी की।रजनी ने कर्मचारी का वीडियो भी बनाया था।रजनी ने कर्मचारी के खिलाफ आईजीआरएस पर शिकायत शुरू कर दी।वह अब तक 4044 बार कर्मचारी की ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा चुकीं हैं।रजनी के परिजनों का कहना है कि अधिकारी शिकायत का फर्जी निस्तारण करके सरकार को गुमराह कर रहे हैं।

रजनी ने बहेड़ी के सप्लाई इंस्पेक्टर पर उनके पति के साथ अभद्रता करने के आरोप भी लगाए हैं।वहीं, शासन ने एक ही मामले की 4044 बार शिकायत दर्ज करने पर ऐतराज जताया है।साथ ही अधिकारियों को तुरंत निस्तारण कराने को कहा है।एडीएम फाइनेंस ने शुक्रवार को जांच के लिए कमेटी गठित कर दी।

सात दिन में जांच कर टीम देगी रिपोर्ट

एडीएम फाइनेंस ने रजनी गंगवार की शिकायत के निस्तारण के लिए तीन सदस्यीय टीम का गठन किया है। एसडीएम बहेड़ी, सीओ बहेड़ी और डीएसओ की संयुक्त टीम जांच कर सात दिन में रिपोर्ट देगी। एडीएम फाइनेंस संतोष बहादुर ने कहा, 'रजनी गंगवार ने एक गैस एजेंसी के कर्मचारी की 4044 बार आईजीआरएस पर 

उनकी शिकायत का निस्तारण किया गया है।उसके बाद भी वह शिकायत कर रहीं हैं।रजनी गंगवार से वार्ता करने के लिए टीम गठित की गई है। टीम बात करके समाधान कराएगी।'

डीएसओ नीरज सिंह ने कहा, 'रजनी गंगवार ने जितनी बार ऑनलाइन शिकायत की है, हर बार निस्तारण कराया गया। रजनी गंगवार शिकायत का निस्तारण करने वाले अधिकारियों पर ही पक्षपात के आरोप लगा देती हैं।एक दिन में 100 से अधिक बार तक शिकाशिक

  •  

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.