RGAन्यूज़ उप संपादक अमित मिश्रा
बरेली, 3 जून। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आजादी के 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में निवेशकों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से तृतीय ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का भव्य आयोजन प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी की उपस्थिति में इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ में किया गया। इस अवसर पर मा. प्रधानमंत्री जी द्वारा 80 हजार करोड़ की 1406 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया।
लखनऊ में आयोजित उक्त कार्यक्रम का कलेक्ट्रेट सभागार में सजीव प्रसारण किया गया। इस अवसर पर सांसद संतोष गंगवार, विधायक डी.सी. वर्मा, विधायक संजीव अग्रवाल, विधायक डॉ. राघवेंद्र शर्मा, विधायक डॉ. एम.पी. आर्य, महाराज सिंह, जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी, संयुक्त आयुक्त, उद्योग ऋषि रंजन गोयल सहित संगठनों के प्रतिनिधि तथा उद्यमी उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी संबोधन तथा ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के अन्य कार्यक्रमों के प्रसारण के समय समस्त अतिथि भी उपस्थित रहे।
लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में ऐसी परियोजनाएं जिनका निवेश 3 करोड़ रुपए से अधिक है, उन निवेशकों को प्रतिभाग हेतु ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-3 में आमंत्रित किया गया। जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र बरेली के तत्वाधान में जनपद स्तर पर मिनी ग्राउंड सेरेमनी-3 का आयोजन कलेक्ट्रेट के सभागार में किया गया। इस कार्यक्रम के अवसर पर 3 करोड़ रुपए से कम का निवेश करने वाली 21 इकाइयों को सम्मानित करने हेतु आमंत्रित किया गया। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सांसद संतोष गंगवार ने जनपद में 3 करोड़ रुपए से कम निवेश करने वाली परियोजनाओं के निवेशकों को संबोधित करते हुए संतोष गंगवार ने कहा कि जनपद के उद्यमी गैर जनपदों की अपेक्षा बहुत अनुभवी और ऊर्जावान हैं। यहां के उद्यमी सभी कार्यों में सहयोग भी प्रदान करते हैं। संतोष गंगवार ने कहा कि आज बहुत ही ऐतिहासिक कार्यक्रम का आयोजन सरकार द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विगत वर्ष भी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का प्रदेश स्तर पर कार्यक्रम किया गया था। उन्होंने कहा कि आज इस ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी समारोह के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के प्रेरणा दाई संबोधन से उद्योग जगत को एक नई प्रेरणा मिलेगी।कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मैसर्स उसमान राईस इंडस्ट्रीज, मैसर्स रवि इण्डस्ट्रीज, मैसर्स श्री ऑयल एण्ड फैट्स प्रा.लि., मैसर्स नजीर इण्डस्ट्रीज, मैसर्स निर्मला गार्डेन, मैसर्स एसए इण्टरप्राईजेज प्रा.लि., मैसर्स श्रीमती सुधा मेहरा, मैसर्स उमा शंकर एरान, मैसर्स अंजुमन राईस मिल, मैसर्स अख्तरी बेगम राईस मिल, मैसर्स यूनियन राईस मिल, मैसर्स सहारा राईस इंडस्ट्री, मैसर्स आर.के. ट्रेडर्स, मैसर्स ओपी एग्रो ऑयल्स प्रा.लि., मैसर्स जेएलडी इण्डस्ट्रीज प्रा.लि., मैसर्स नूरी राईस मिल, मैसर्स कुमार फुटवियर उद्योग, मैसर्स सिरमोर सोप एंड एलाईड, मैसर्स एचआर इण्डस्ट्रीज, मैसर्स मॉ भगवती एग्रो फूड्स, मैसर्स प्राण वायु एग्रीबिजनेस एण्ड रिसर्च प्रा.लि. को जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी एवं विधायक गण ने ओडीओपी गिफ्ट प्रदान किए।