

RGAन्यूज़ रायबरेली संवाददाता
*रायबरेली* आज दिनांक 05 जून 2022 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण किया गया आज वृक्षारोपण का आयोजन शिव समाज सेवा उत्थान समिति संस्था अध्यक्ष आशीष शुक्ला के नेतृत्व में किया गया संस्था अध्यक्ष आशीष शुक्ला बच्चों को निशुल्क में साक्षर करने का कार्य करते हैं एवं सनातन संस्कृति का प्रचार प्रसार निरंतर रायबरेली जनपद में कर रहे हैं आज विक्रमाजीत का पुरवा एवं रतनसीवपुर में को लोगों एवं बच्चों के साथ पर्यावरण की महत्वकांक्षा पर चर्चा की और बच्चों को वृक्ष लगाने एवं उनकी सुरक्षा करने की प्रेरणा दी आज के उपस्थित संस्था अध्यक्ष आशीष शुक्ला उमाशंकर अल्का मिश्रा रागिनी शुक्ला, सोनल, दीक्षा करन बादल शिवानी आंचल आदि