रामपुर में कांग्रेस का गढ़ नूर महल अब भाजपा के साथ, पूर्व मंत्री नवेद मियां ने किया घनश्याम लोधी का समर्थन

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

Noor Mahal Of Rampur In Support Of BJP रामपुर लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस हाईकमान के कोई भी प्रत्याशी न उतारे जाने से खफा पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खान उर्फ नवेद मियां ने भाजपा प्रत्याशी के समर्थन की घोषणा क

रामपुर। रामपुर लोकसभा उप चुनाव में बहुजन समाज पार्टी तथा कांग्रेस के प्रत्याशी ना उतारने पर चुनाव भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच ही सिमटेगा। इसी बीच कांग्रेस के गढ़ माने जाने वाले रामपुर के नूर महल ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी को समर्थन की घोषणा कर दी है। नूर महल के भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में आने से रामपुर के कद्दावर नेता आजम खां का सिरदर्द भी ब

रामपुर में पूर्व मंत्री नूर महल के वारिस नवेद मियां और पूर्व विधायक अफरोज खां ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी को समर्थन की घोषणा की है। लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस हाईकमान के कोई भी प्रत्याशी न उतारे जाने से खफा पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खान उर्फ नवेद मियां ने भाजपा प्रत्याशी के समर्थन की घोषणा की है। इनके साथ ही पूर्व विधायक अफरोज अली खां और गन्ना विकास परिषद के पूर्व अध्यक्ष बाबर अली खां ने भी भाजपा प्रत्याशी को चुनाव लड़ाने का

भाजपा प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी सोमवार रात नूर महल पहुंचे, जहां नवेद मियां ने उन्हें समर्थन की घोषणा की। स्वार से अपना दल के टिकट पर विधान सभा चुनाव लड़ चुके नवेद मियां के बेटे हैदर अली खां उर्फ हमजा मियां और एक बार आजम खां को विधानसभा चुनाव हराने वाले पूर्व विधायक अफरोज अली खां भी मौजूद रहे। इसी दौरान नवेद मियां ने कांग्रेस को न छोडऩे की बात भी है। उन्होंने कहा कि हमारा पूरा खानदान विषम मौके पर भी कांग्रेस के साथ ही था और आगे भी रहेगा। हम आजम खां के साथ तो कभी भी नहीं आ सकते हैं। हमारा समर्थन घनश्याम सिंह लोधी को है। हम उनको खुलकर समर्थन दे रहे हैं और हमारे साथ के भी सभी लोग उनके ही साथ हैं और उनकी पूरी मदद भी करेंगे। हमारा प्रयास है कि रामपुर से इस बार घनश्याम सिंह लोधी ही ज

  •  

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.