भाजपा ने घोष‍ित क‍िए व‍िधान पर‍िषद चुनाव के नौ प्रत्‍याशि‍यों के नाम, मुख्‍यमंत्री ने दी सभी को बधाई

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

UP MLC Election 2022 उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 13 सीटें छह जुलाई को रिक्त हो रही हैं। इनमें सर्वाधिक छह सीटें सपा भाजपा तीन बसपा तीन और कांग्रेस की एक सीट शामिल है। इन सीटों के लिए आज भाजपा ने 9 प्रत्‍याशी घोष‍ित कर द‍िए हैं

उप मुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, चौधरी भूपेन्‍द्र स‍िंंह, दयाशंकर म‍िश्र दयालु

लखनऊ.जनता पार्टी की केन्‍द्रीय चुनाव सम‍िति‍ ने उत्‍तर प्रदेश में होने वाले आगामी व‍िधान पर‍िषद 2022 के ल‍िए 9 नामों की घोषणा की है।

पार्टी ने उप मुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, चौधरी भूपेन्‍द्र स‍िंंह, दयाशंकर म‍िश्र दयालु, जेपीएस राठौर, नरेन्‍द्र कश्‍यप, जसवंत सैनी, दान‍िश आजाद अंसारी, बनवारी लाल दोहरे, मुकेश वर्मा को व‍िधान पर‍िषद द्विवार्षिक चुनाव 2022 के ल‍िए उम्‍मीदवार घोष‍ित क‍िया है।

मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ ने ट्वीट कर सभी उम्‍मीदवारों को बधाई दी है। मुख्‍यमंत्री ने कहा क‍ि उत्तर प्रदेश विधान परिषद (द्विवार्षिक) चुनाव-2022 हेतु भारतीय जनता पार्टी द्वारा घोषित सभी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई। आप सभी की विजय हेतु अनंत मंगलकामनाएं। जय हो-विजय हो!

नौ प्रत्याशियों की सूची में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सहित सात मंत्रि‍यों के नाम पहले से ही तय थे। जि‍समें केशव प्रसाद के अलावा पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र चौधरी का परिषद में कार्यकाल खत्म हो रहा है, जबकि सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर, पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण मंत्री नरेन्द्र कश्यप, संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास राज्यमंत्री जसवन्त सिंह सैनी, अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी व आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु अभी किसी सदन क

बता दें क‍ि विधान परिषद की 13 सीटें छह जुलाई को रिक्त हो रही हैं। इनमें सर्वाधिक छह सीटें सपा भाजपा तीन बसपा तीन और कांग्रेस की एक सीट शामिल है। उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 13 सीटों के चुनाव के लिए नामांकन नौ जून तक होंगे। नामांकन पत्रों की जांच 10 जून व नाम वापसी 13 जून को होगी। 20 जून को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक मतदा

  •  
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.