
RGA News ,लखनऊ
बीजेपी के विजय रथ को कोई गठबंधन नही रोक पाएगा अन्य पार्टियों को जहां राष्ट्र की जगह वोट बैंक की चिंता है। वहीं बीजेपी को राष्ट्र और राष्ट्रवासियों की। यह बातें बुधवार को बीजेपी के प्रदेश महामंत्री और विधायक पंकज सिंह ने भाजपा के युवा कार्यकर्ता सम्मान समारोह में कहीं। पकंज सिंह ने कहा कि हमारी सरकार आतंकवादियों को करारा जवाब दे रही हैं। पाकिस्तान एक गोली चलाता है तो हमारी सेना एवं अर्द्धसैनिक बल उनको अनगिनत गोलियों से उनका जवाब दे रहें हैं।
महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने जो विकास कार्य शुरू किया था उसको गृहमंत्री राजनाथ सिंह आगे बढ़ा रहें हैं, लगभग 18000 करोड़ के विकास कार्यों की योजनाओं को लाकर लखनऊ के लिए विश्व स्तरीय इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जा रहा है। मेरी युवाओं से अपील है कि वो गृहमंत्री एवं सरकार के कार्यों के ब्रांड एम्बेसडर बनकर इन कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करें।
कार्यक्रम में अध्यक्ष सुरेश तिवारी, मंत्री मोहसिन रजा, महापौर संयुक्ता भाटिया, सुरेश श्रीवास्तव बतौर विशिष्ठ अतिथि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संयोजन भाजयुमो के महानगर अध्यक्ष टिंकू सोनकर ने किया। इस अवसर पर अनुराग, साकेत, सौरभ, संतोष, मानवेन्द्र, संजय मौजूद रहे।