सीएमओ बोले, अलीगढ़ में नहीं रुक रहा कोरोना संक्रमण, बचना है तो जरूर लगवा लें कोरोनारोधी टीका

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

मंगलवार को जेएन मेडिकल कालेज के प्लास्टिक सर्जरी डिपार्टमेंट के 30 वर्षीय चिकित्सक हदी नगर धौर्रा माफी की 23 वर्षीय युवती दोदपुर के तनवीर मंजिल नगला रोड के 367 वर्षीय युवक व 35 वर्षीय युवक संक्रमित पाया गया। संपर्क में आए सभी लोगों के सैंपल लि

सीएमओ डा. नीरज त्यागी ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण रुक नहीं रहा।

  अलीगढ़,  जिले में कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान जारी है। रोजाना हजारों लोगों को टीके लगाए जा रहे हैं। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की 180 टीमों ने टीकाकरण किया। बुधवार को 160 से अधिक टीमों को अस्पतालों, स्वास्थ्य केंद्र व सार्वजनिक स्थलों पर शिविर लगाकर कैंपेन मोड में टीकाकरण करने के लिए लगाया गया।

टीकाकरण कोरोना से बचाव का बेहतर तरी

सीएमओ डा. नीरज त्यागी ने बताया कि जिले मेंकोरोना संक्रमण रुक नहीं रहा। सोमवार व मंगलवार को चार-चार नए संक्रमित रोगी निकले। मंगलवार को जेएन मेडिकल कालेज के प्लास्टिक सर्जरी डिपार्टमेंट के 30 वर्षीय चिकित्सक, हदी नगर धौर्रा माफी की 23 वर्षीय युवती, दोदपुर के तनवीर मंजिल नगला रोड के 367 वर्षीय युवक व 35 वर्षीय युवक संक्रमित पाया गया। संपर्क में आए सभी लोगों के सैंपल लिए गए हैं। रोजाना ही नए रोगी निकल रहे हैं। अब कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण ही सबसे सशक्त है। सभी लोग शेड्यूल के अनुसार अपना टीकाकरण करा लें।

पशु लुटेरों से पुलिस की मुठभेड़, गोली से बचे पुलिसकर्मी

सहयोगी, हाथरस: हाथरस जंक्शन कोतवाली क्षेत्र के गांव बरौली में बुधवार की तड़के साढ़े तीन बजे पशु लुटेरों को पकड़ने की पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। एक गोली पुलिस की बोलेरो के शीशे में लगी जिससे चालक और अन्य पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। अंधेरे का फायदा उठाते हुए बदमाश खेतों से होते हुए भाग गए। बदमाश एक भैंस और मेटाडोर को छोड़ गए ह

बुधवार सुबह साढ़े तीन बजे एसएचओ रितेश कुमार पलिस बल के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे। उन्हें सासनी रोड पर गांव बरौली के पास पशु चोरों के होने की सूचना मिली। बताया गया कि चोर एक भैंस को चाेरी कर ले जा रहे हैं। पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां एक मेटाडोर संदिग्ध हालत में खड़ी मिली। पुलिस को देखकर मेटाडोर में सवार पशु तस्कर गाड़ी को लेकर भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया तो बदमाशों ने गाड़ी की स्पीड बढ़ा दी। इसी बीच मेटाडोर सवार बदमाशों ने पुलिस की बोलेरो कार पर फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली बोलेरो कार के शीशे में आकर लगी। इससे पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। शीशे में गोली लगने से पुलिस वैन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पड़े ईंट पत्थरों को रोंदती हुई चली गई। इससे पुलिस कर्मी बाल-बाल बच गए। कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। थोड़ी दूरी पर बदमाश मेटाडोर छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग गए। मेटाडोर को एक भैंस समेत पुलिस ने कब्जे में ले लिया। बुधवार सुबह फारेंसिक टीम ने घटनास्थल और थाने में खड़ी गाड़ी की छानबीन की। एसएचओ एसएचओ रितेश कुमार का कहना है कि पशु चोर बदमाशों से मुठभेड़ हुई थी। बदमाशों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी थी। जवाब में पुलिस को भी फायरिंग करनी पड़ी। फायरिंग में सभी पुलिस कर्मी बाल-बाल बचे है। पशु चोर अंधेरे का फायदा उठा कर भाग गए। जल्द ही उ

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.