स्वाद बिगड़े, सूंघने की शक्ति चली जाए तो सजग हो जाएं, क्‍या है ब्रेन ट्यूमर के लक्षण

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

World Brain Tumor Day 2022 ब्रेन ट्यूमर के प्राथमिक लक्षण कोरोना वायरस जैसे ही होते हैं। स्‍वाद नहीं जिह्वा पर आता सूंघने की शक्ति चली जाती है। पिछले पांच वर्षों में इस बीमारी के रोगी बढ़ने से चिकित्‍सा जगत में चिंता का विषय बन 

World Brain Tumor Day 2022 प्रयागराज के एसआरएन अस्‍पताल के सर्जन ने ब्रेन ट्यूमर के लक्षण बताए

प्रयागराज,। स्वाद बिगड़ना और सूंघने की शक्ति खत्म हो जाना। बीते ढाई साल में आपने यह लक्षण कोरोना के सुने होंगे। कमोवेश यही लक्षण ब्रेन ट्यूमर के भी हैं। व्यवहार में परिवर्तन भी दिख रहे हैं तो ऐसे लोगों को ब्रेन ट्यूमर के संभावित रोगी मानते हुए उनकी जांच कराना आवश्यक है। ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित लोगों की संख्या बीते पांच वर्ष में तीन गुना हो गई है। इसके चार ग्रेड निर्धारित हैं। ग्रेड-तीन या चार में रोगी के पहुंच जाने पर आपरेशन के बावजूद बाकी का जीवन मुश्किल हो जाता है।

ब्रेन ट्यूमर को लेकर चौंकाने वाली स्थिति : विश्व ब्रेन ट्यूमर जागरूकता दिवस आज बुधवार को है। प्रयागराज में स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय (एसआरएन) के वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डा. पंकज गुप्ता ने दैनिक जागरण से विस्तार से बात की। बताया कि दो दशक पहले 40 वर्ष से कम उम्र वालों में ब्रेन ट्यूमर की स्थिति डाक्टर मानते ही नहीं थे। पांच वर्ष पूर्व तक महीने भर में सात या आठ केस सामने आते थे। वर्तमान स्थिति चौंका रही है। डा. पंकज गुप्‍ता ने बताया कि हर सप्ताह चार से पांच केस और महीने भर में औसतन 20 लोगों में ब्रेन ट्यूमर डायग्नोस हो रहा ह

ग्रेड दो तक ट्यूमर, तीन के बाद कैंसर : मस्तिष्क में ट्यूमर अगर ग्रेड दो तक पहुंच चुका है तो इसके आपरेशन के बाद साधारण जीवन की संभावना रहती है। यानी अगले दो तीन वर्ष तक अपने चिकित्सक से संपर्क में रहते हुए बीमारी को पूरी तरह ठीक कराया जा सकता है। ग्रेड तीन या चार तक स्थिति पहुंच गई है तो इसका कारण जांच और इलाज में लेटलतीफी है। इसे न्यूरो सर्जन कैंसर मानते हुए आपरेशन के बाद भी रोगी की लंबी आयु को निश्चित नहीं बताते। आपरेशन के दो या तीन साल बाद पुन: कैंसर की आशंका ज्यादा रहती है और रोगी का जीवन खत्म भी हो सक

ब्रेन ट्यूमर के लक्षण : सिर में एक तरफ बराबर दर्द, दर्द के समय उल्टियां, व्यवहार में परिवर्तन, हाथ या चेहरे पर लकवा, आंखों से चीजें दो-दो दिखना, स्वाद चले जाना, सूंघने की शक्ति खत्म होना, महिलाओं में माहवारी बेसमय होना, बच्चे के बिना ही स्तन से दूध आना आदि लक्षण हो सकते हैं। इनमें कोई भी लक्षण दिखने प

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.