33 किलो चांदी लूट की कहानी निकली झूठी, सीसीटीवी खंगालकर पुलिस ने पकड़ा झूठ, कर्ज चुकाने के लिए रची साजिश

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

Agra News पुलिस ने लूट की घटना में कई एंगल से छानबीन की थी। आंख में मिर्ची डालकर लूटे जाने की दी थी सूचना मेडिकल में आंखों में नहीं निकली मिर्च पुलिस ने झूठी सूचना देने के आरोप में चांदी व्यापारी क

Agra News: पुलिस ने जेल भेजा आरोप

आगरा,। आगरा में एत्माद्दौला थाने के पीछे 33 किलोग्राम चांदी लूट का मामला फर्जी निकला। पुलिस का दावा है कि कारीगर ने अपना 15 लाख रुपये कर्ज चुकाने के लिए झूठी सूचना दी थी।इसी आरोप में कारीगर को गिरफ्तार कर गुरुवार को पुलिस ने जेल भेज दिया।कारीगर से चांदी भी बरामद कर ली गई है।

नमक की मंडी जा रहा था व्यापारी

नवलगंज निवासी रिंकू ने बुधवार दोपहर पुलिस को सूचना दी थी कि वह एक्टिवा से तैयार चांदी का माल देने नमक की मंडी जा रहा था। तभी बाइक सवार बदमाशों ने थाने से महज 20 मीटर की दूरी पर उसकी आंखों में मिर्च डालकर 33 किलोग्राम चांदी का तैयार माल लूट 

पुलिस ने कारीगर का मेडिकल कराया। इसमें आंखों में मिर्च डालने की पुष्टि नहीं हुई। सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए तो कारीगर उनमें आता-जाता नहीं दिखा। इसलिए पुलिस को घटना संदिग्ध प्रतीत हुई। रात में पुलिस ने कारीगर से सख्ती से पूछताछ की तो उसने सच स्वीकार कर लिया।

15 लाख रुपये का हुआ था कर्जा

एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि कारीगर ने बताया कि उस पर 15 लाख रुपये का कर्ज हो गया था। उसे चुकाने के लिए उसने पुलिस को लूट की झूठी सूचना दी थी। कारीगर से घर से पुलिस ने 32 किलोग्राम चांदी बरामद कर ली। इसमें कुछ कच्चा माल है और कुछ पायल हैं। रिंकू ने नमक की मंडी में जाने की सूचना गलत दी थी। चांदी उसके घर पर ही रखी थी और माल तैयार नहीं हुआ था

इसकी मात्रा 32 किलो ही थी। रिंकू की तहरीर पर एत्माद्दौला थाने में लूट का मुकदमा दर्ज किया गया था। इसमें लूट की धारा हटाकर रिंकू के खिलाफ अमानत में खयानत, धोखाधड़ी और अपराधिक साजिश की धारा की बढ़ोत्तरी की गई। इन धाराओं में रिंकू को गिरफ्तार कर पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया। 

संबंधित खबर..

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.