कानपुर हिंसा के बाद अलीगढ़ में अलर्ट, जुमे की नमाज को लेकर डीआईजीे ने देखे संवेदनशील इलाके

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

यूपी के अलीगढ़ में शुक्रवार को होने वाली जुमे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट है। शहर में सेक्टर स्कीम के तहत चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात की गई है। एक तरफ ड्रोन से निगरानी हो रही है तो दूसरी तरफ इंटरनेट मीडिया पर भी पुल

शुक्रवार को होने वाली जुमे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट है।

अलीगढ़,। शुक्रवार को होने वाली जुमे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट है। शहर में सेक्टर स्कीम के तहत चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात की गई है। एक तरफ ड्रोन से निगरानी हो रही है तो दूसरी तरफ इंटरनेट मीडिया पर भी पुलिस की नजर है। गुरुवार को डीआइजी दीपक कुमार ने संवेदनशील इलाकों में भ्रमण करके सुरक्षा व्यवस्था का हाल देखा और पीएसी बल को सजग रहने के लिए। डीआइजी ने लोगों 

चार कंपनी पीएसी तैनात

कानपुर हिंसा के बाद जिले में होने वाली जुमे की नमाज को देखते हुए पुलिस सतर्क दृष्टि रख रही है। शहर को 15 सेक्टरों में बांटा गया है। चार कंपनी पीएसी तैनात हैं। आरएएफ भी मांगी गई है। गुरुवार को पुलिस अधिकारियों ने पैदल मार्च निकालकर लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। वहीं थानों में पीस कमेटी की बैठकें करके धर्मगुरुओं से भी बात की गईं। इधर, डीआइजी ने देहलीगेट क्षेत्र के मोहल्ला खटीकान में कैलाश गली, हाथी पुल, अब्दुल करीम चौराहा, थाना कोतवाली नगर के सब्जी मंडी, फूल चौराहा, दही वाली गली आदि इलाकों में भ्रमण किया। इस दौरान पिकेट ड्यूटी में लगे पीएसी बल के कर्मियों का सजग रहने के निर्देश के साथ उत्साहवर्धन भी किया। इसके बाद थाना कोतवाली नगर में स्थापित सीसीटीवी कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। साथ ही बाजारों व भीड़-भाड़ वाले इलाकों, चौराहों में लगे सीसीटीवी पर सतर्क दृष्टि बनाए रखने को कहा। डीआइजी ने लोगों से अपील की है कि असामाजिक तत्वों द्वारा फैलाई जाने वाली भ्रामक खबरों पर ध्यान न दें। डीआइजी ने जिले के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि भ्रामक खबरों को फैलाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए

आपत्तिजनक सामग्री डाली तो जाना पड़ सकता है जेल

पुलिस की ओर से अपील जारी की गई है कि अगर कोई भी व्यक्ति आपत्तिजनक सामग्री (जैसे लेख, फोटो, वीडियो आदि) वाट्सएप, फेसबुक आदि पर डालेगा, फारवर्ड करेगा, ग्रुप में अग्रसारित करेगा या भड़काऊ बातें करेगा तो उसके खिलाफ संगीन धाराअों में मुकदमा दर्ज किया जाएगा। साथ ही उसे जेल भी जाना पड़ सकता है। उसके खिलाफ एनएसए तक की कार्रवाई की जाएगी। ऐसे में पोस्ट करने से उसे सत्यापित कर लें। वहीं ग्रुप एडमिन का यह कर्तव्य है ऐसी सामग्री डालने वाले को तुरंत ग्रुप से बाहर करे व इसकी सूचना पुलिस को दे। इसकी जानकारी साइबर सेल के इंचार्ज (7839876377), एसपी देहात (9454401012), एसपी सिटी (9454401011), एसपी क्राइम (9454402810), सीओ प्रथम (9454401239), सीओ द्वितीय, (9454401240), सीओ तृतीय (9454401241), सीओ अतरौली (9454401244), सीओ इगलास (9454401243), सीओ खैर (9454401242), सीओ गभाना (9454402803), सीओ बरला (9454401245), सीओ छर्रा (9454402801), शहर कंट्रोल रूम (9454402808), देहात कंट्रोल रूम (9454402807) को दे सकते ह

दंगा नियंत्रण के लिए किया माक ड्रिल

अलीगढ़ः पुलिस लाइन छेरत के परेड ग्राउंड में गुरुवार को दंगा और बलवा से निपटने के लिए पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने माक ड्रिल किया। एसपी देहात पलाश वंसल, एसपी ट्रैफिक मुकेश चंद उत्तम, सीओ द्वितीय व एएसपी मनीष कुमार शांडिल्य, सीओ प्रथम अशोक कुमार, सीओ तृतीय श्वेताभ पाण्डेय, सीओ गभाना मोहसिन खां व सभी थाना प्रभारियों और पुलिस कार्यालय के लगभग 200 पुलिस कार्मिकों ने दंगा नियंत्रण माक ड्रिल में भाग लिया। इसमें दंगा निरोधी उपकरणों एंटी राइट गन, रबर बुलेट, अश्रुगैस के गोले, ग्रेनेड, डंडा, हेलमेट, बाडी प्रोटेक्टर, हैंड गार्ड, लेग गार्ड आदि को चेक किया गया। इस दौरान पुलिसकर्मियों को विषम परिस्थितियों में भीड़ के बीच खुद को सुरक्षित रखते हुए कानून-व्यवस्था बनाए रखने के गुर सिखाए गए

हर स्तर पर सतर्क निगरानी रखी जा रही है। सभी धर्मगुरुअों से बात हो गई हैं। ऐसे में लोग किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.