![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/10_06_2022-ald-schemenewes_22457979_22787873_22395950.jpg)
RGAन्यूज़
नई आवास योजना शुरू हो इसके लिए शहर के अलग-अलग हिस्सों में जमीन खरीद कर लैंड बैंक तैयार किया जाएगा। ग्रामीण अंचलों में सर्किल रेट का चार गुना और शहरी क्षेत्र में सर्किल रेट का दो गुना कीमत में जमीन खरीद जाए
पीडीए के पास लैंड बैंक नहीं है, जिस कारण से नई आवास योजना नहीं शुरू कर पा रहा है
प्रयागराज। प्रयागराज विकास प्राधिकरण आवासीय योजनाओं को बढ़ावा देने के लिए सर्किल रेट से चार गुना कीमत पर जमीन खरीदने की तैयार कर रहा है। पीडीए के पास लैंड बैंक नहीं है, जिस कारण से नई आवास योजना नहीं शुरू कर पा रहा है। नई आवास योजना शुरू हो इसके लिए शहर के अलग-अलग हिस्सों में जमीन खरीद कर लैंड बैंक तैयार किया जाएगा। ग्रामीण अंचलों में सर्किल रेट का चार गुना और शहरी क्षेत्र में सर्किल रेट का दो गुना कीमत में जमीन खरीद जा
कीमत कम होने से पीडीए को जमीन देने से कतराते हैं लोग
सर्किल रेट निर्धारित होने के बावजूद समय के साथ जमीन की कीमत लगातार बढ़ती जा रही है। कीमत बढ़ने के कारण पीडीए पिछले डेढ़ दशक से जमीन नहीं खरीद पाया है। वहीं प्राइवेट बिल्डर निर्धारित सर्किल रेट से अधिक कीमत पर जमीन खरीद कर लगातार प्लाटिंग तो कर ही रहे हैं। फ्लैट भी शहर के अलग-अलग हिस्सों में तैयार किया है। पीडीए के अनुसार पांच मीटर तक चौड़ी सड़क पर 18 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर है। पांच मीटर से नौ मीटर तक चौड़ी सड़क वाले स्थानों पर 25 हजार वर्ग मीटर निर्धारित है। नौ मीटर से 18 मीटर चौड़ी सड़क पर 25 हजार रुपये प प्रति वर्ग मीटर निर्धारित है। 18 मीटर से अधिक चौड़ी सड़क के आसपास 30 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर जमीन का सर्किल रेट है। इसी सर्किल रेट से अब चार गुना कीमत पर भी जमीन पीडीए
80 हजार से एक लाख वर्ग मीटर में खरीद सकता है जमीन
पीडीए सर्किल रेट से चार गुना तक जमीन खरीद सकता है। ऐसे में जहां पर 20 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर कीमत होगी उसे 70 से 80 हजार वर्ग मीटर में खरीद सकता है। जहां 25 हजार वर्ग मीटर में रहेगी जरूत के अनुसार एक लाख रुपये प्रति वर्ग मीटर में खरीद करेगा।
पीडीए सचिव का यह है कहना
योजनाओं को विस्तारित करने के लिए शहर के अलग-अलग हिस्से मेंं जमीन खरीदी जाएगी। इसके लिए कार्य योजना बनाई जाने लगी है। निर्धारित सर्किल रेट से चार गुना कीमत में भी जरूरत पड़ने पर जमीन