RGAन्यूज़
जिला विद्यालय निरीक्षक ने जारी किया आदेश। प्रदेश में सबसे निचले 75वें पायदान पर है जिला। जिले के 872 स्कूलों में से 503 स्कूलों ने अब तक कोई कार्रवाई शुरू नहीं की है। 205 ने प्रक्रिया शुरू की है जबकि 164 स्कूल ही प्रक्रिया पूरी कर पाए
वेब पेज बनाने में प्रदेश में सबसे निचले 75वें पायदान पर है जिला।
आगरा,। वेब-पेज निर्माण में जिले के बुरी तरह पिछड़ने और शासन से मिली फटकार के बाद जिले के माध्यमिक शिक्षाधिकारी हरकत में आ गए हैं। सक्रियता बढ़ाते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार ने दो दिन में लंबित कार्य पूरा करने की अपील स्कूल प्रधानाचार्यों से की है।
उन्होंने स्कूल प्रधानाचार्यों को बताया कि वेब-पेज निर्माण को लेकर मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक डा. मुकेश अग्रवाल से वार्ता के बाद स्पष्ट हुआ है कि उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की वेबसाइट पर प्रत्येक स्कूल को वेब-पेज पहले से बना हुआ है। संबंधित संस्था अधिकारी को मात्र स्कूल से संबंधित अच्छे फोटोग्राफ और स्कूल के संबंध में एक व्याख्यात्मक आलेख अपलोड कराना है, जो मुश्किल काम नहीं, इसलिए इस काम में व्यक्तिगत ध्यान देते हुए अपेक्षित कार्रवाई करते हुए दो दिन में इसे हर दशा में पूरा करा लें।
जिले में सबसे फिसड्डी हुआ जिला
जिला विद्यालय निरीक्षक ने स्कूल प्रधानाचार्यों को दो दिन का अल्टीमेटम इसलिए दिया है क्योंकि जिले की हालत बहुत पतली है। वह प्रदेश के 75 जिलों में सबसे पीछे 75वें पायदान पर है। जिले के 872 स्कूलों में से 503 स्कूलों ने अब तक कोई कार्रवाई शुरू नहीं की है। 205 ने प्रक्रिया शुरू की है, जबकि 164 स्कूल ही प्रक्रिया पूरी कर पाए हैं, जो सिर्फ 18.81 प्रतिशत है। यही कारण है कि अधिकारियों को काम पूरा