यूपी के अलीगढ़ से गिरफ्तार रोह‍िंग्‍या खलीक के पहचान पत्र निकले फर्जी, म्यांमार से आकर रशीदीन मस्जिद में बना था इमाम

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

UP Rohingya News म्यांमार से भारत की सीमा में अवैध तरीके से घुसकर एक रोह‍िंंग्‍या अलीगढ़ की रशीदीन मस्जिद में इमाम बना। फर्जी दस्तावेजों के चलते यूपी एटीएस ने जब उसे गिरफ्तार किया तो सच सामने आया। पूछताछ में सामने आया क‍ि उसने संघ कार्यालयों को धमकी भी द

यूपी के अलीगढ़ से गिरफ्तार रोह‍िंंग्‍या खलीक के पहचान पत्र निकले फर्जी

लखनऊ, उप्र आतंक निरोधी दस्ते (यूपी एटीएस) ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर भारत में रह रहे एक रोह‍िंंग्‍या को अलीगढ़ से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए व्यक्ति का नाम खलीक अहमद है। भारत की सीमा में दाखिल होने के बाद खलीक अलीगढ़ की रशीदीन मस्जिद में इमाम बन गया था।

यूपीएटीएस के एडीजी नवीन अरोड़ा ने बताया कि प्रारंभिक जांच और पूछताछ में पता चला है कि देश में रोह‍िंंग्‍या मुसलमानों के खिलाफ अभियान तेज होने पर खलीक जम्मू चला गया था। उन्होंने बताया कि खलीक ने देवबंद (सहारनपुर) और मुजफ्फरनगर के मदरसों में पढ़ाने का भी काम किया है। जब उसके पहचान पत्रों की जांच की गई तो वे फर्जी पाये गए। बाद में उसकी असली पहचान म्यांमार के अकयाब जिले के मूल निवासी के रूप

उसके खिलाफ कूटरचित और फर्जी दस्तावेजों के आधार पर अपनी पहचान छिपाने, धोखाधड़ी और विदेशी अधिनियम के तहत एफआइआर दर्ज कराई गई है। एक अन्य मामले में एटीएस को राज मोहम्मद नामक व्यक्ति की सात दिन की रिमांड मिली है। उसे तमिलनाडु के पुडुक्कोट्टई जिले से गिरफ्तार किया गया है। उस पर लखनऊ, उन्नाव और कर्नाटक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यालयों में धमाके करने के धमकी भरे संदेश भेजने का आरोप है

बता दें क‍ि रोहिंग्या व बांग्लादेशी नागरिकों को घुसपैठ कराने के बाद उन्हें हिंदू नामों से नई पहचान देकर विदेश भेजने वाले सिंडीकेट तक पहुंच चुके आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) उनके स्थानीय मददगारों की तलाश कर रही है। पश्चिम बंगाल से लेकर यूपी के कई शहरों तक फैले इस गिरोह से जुड़े कई संदिग्धों तक पहुंचने का प्रयास किया गया। एटीएस ने जून, 2021 में संतकबीरनगर से जब सबसे पहले रोहिंग्या अजीजुल हक को गिरफ्तार किया था, तब सामने आया था कि उसने यहां फर्जी दस्तावेजों के जरिए अजीजुल्लाह के नाम से दो पासपोर्ट, आधारकार्ड व अन्य प्

उसने फर्जी राशनकार्ड, मार्कशीट व प्राथमिक पाठशाला के ट्रांसफर सार्टीफिकेट का इस्तेमाल कर ये भारतीय दस्तावेज बनवाये थे और उसके खातों में विभिन्न व्यक्तियों, फर्मों व विदेश से लाखों रुपये आए थे। बाद में रोहिंग्या अजीजुल के फर्जी दस्तावेज बनवाने में मददगार रहा नगर पालिका खलीलाबाद का संविदाकर्मी अब्दुल मन्नान भी पकड़ा गया था

  •  

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.