जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में सेना में अग्नीपथ योजना (अग्निवीर भर्ती) के अंतर्गत पूर्व सैनिकों के साथ की बैठक              

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़ संवाददाता मुदित प्रताप सिंह       

जनपद बरेली _ जिला अधिकारी ने कहा अग्नीपथ योजना का उद्देश्य है कि देश के हर नौजवानों को फौज में सेवा करने का मौका मिले,।                              

जनपद बरेली _ डीएम ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में सेना में अग्नीपथ योजना (अग्निवीर भर्ती) के अंतर्गत पूर्व सैनिकों के साथ बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे, जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने कहा की सेना में अग्नीपथ योजना के अंतर्गत देश के नवयुवकों को कम से कम 4 वर्ष तक सेना में सेवा करने का मौका मिलेगा उन्होंने कहा की अग्निपथ योजना इस उद्देश से लागू की जा रही है कि देश के हर नौजवान को फौज में सेवा करने का मौका मिले जिससे वह एक बेहतर नागरिक बन सकें अग्नीपथ योजना के अंतर्गत सेना में 4 वर्ष की सेवा अवधि के उपरांत योगिता के अनुसार 25% प्रतिशत जवानों को स्थाई रूप से फौज में नियुक्ति दी जाएगी तथा 75% प्रतिशत जवानों को 12 लाख रुपए एवं अग्निवीर कौशल प्रमाण पत्र देकर सेवा मुक्त कर दिया जाएगा उन्होंने कहा कि जो जवान फौज में 4 वर्ष की सेवा करने के उपरांत योग्यता के आधार पर सीएफएफ, सीआरपीएफ, आरपीएफ, सीआईएसएफ, बीएसएफ, सिविल सहित अन्य विभागों में नौकरियों के लिए प्राथमिकता दी जाएगी, बैठक में बरेली एसएसपी एवं पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ आला अधिकारी एवं सेना के वरिष्ठ अधिकारी एवं सेना के जवान मौजूद रहे,                             

बरेली से संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.