उत्कल भवन में नृत्य कार्यशाला, जनजातीय संग्रहालय में चित्र प्रदर्शनी, जानिए भोपाल शहर में आज और क्या खास

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

भोपाल शहर में 18 जून को होने वाले चुनींदा कार्यक्रमों की जानकारी पेश है, जिसे पढ़कर आप अपनी दिन की कार्ययोजना बना सकते ह, नवदुनिया प्रतिनिधि। कोरोना की तीसरी लहर का प्रकोप खत्‍म होने के बाद शहर में सांस्‍कृतिक, धार्मिक, सामाजिक कार्यक्रम पहले की तरह हो रहे हैं। हालांकि बीते कुछ दिनों से शहर में कोरोना संक्रमण के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं। ऐसे में अच्छा यही है कि कोरोना के प्रति सदैव सतर्क रहा जाए। आप कहीं भी जाएं, मास्क पहनने के साथ शारीरिक दूरी के नियम का पालन करते हुए स्वयं भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें। शनिवार 18 जून को शहर में कई ऐसे आयोजन हैं, जिनका आप आनंद उठा सकते हैं। यहां हम कुछ ऐसे ही चुनींदा कार्यक्रमों की जानकारी पेश कर रहे हैं, जिसे पढ़कर आपको अपनी दिन की कार्ययोजना बनाने में आसानी ह

माह का प्रादर्श : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय के अंतरंग भवन वीथि संकुल में मणिपुर की शाल करामफी तथोकाकम का प्रदर्शन सुबह 11 बजे सचित्र प्रदर्शनी : मध्य प्रदेश जनजातीय संग्रहालय की शलाका दीर्घा में गोंड चित्रकार पद्मश्री दुर्गा बाई के चित्रों की प्रदर्शनी को सुबह 12 बजे से देखा जा सकता है

 

नृत्य कार्यशाला : जवाहर चौक पर स्थित उत्कल भवन में मयूर भंज छउ नृत्य कार्यशाला दोपहर 02 बजे से शुरू होगी। इसका आयोजन कीर्ति बैले एंड परफार्मिंग आर्ट द्वारा किया जा रहा है।

है

कला प्रदर्शनी : रिद्धि सिद्धि आर्ट स्टूडियो द्वारा स्वराज भवन सभागार में नेशनल आर्ट एग्जिबिशन शाम 04 बजे स

विमर्श : हिंदी भवन में आज शाम पांच बजे देश में 'सामाजिक सद्भाव को पुनर्स्थापित करने करने का मार्ग" विषय पर वरिष्ठ विमर्श।

बिजली कटौती : आज शहर की त्रिभुवन कालोनी समेत अन्य क्षेत्रों में दोपहर 12 से एक बजे तक बिजली बंद रहेगी। इस अवधि में लीला अतुल्यम, कैनाल किनशिप, लाइफ स्टाल ब्लू, महिंद्रा अम्पल, शिवा रायल, शिवा स्प्रिंग, रूद्राक्ष, सागर लाइफ स्टाइल, ज्योति पेट्रोल पंप, आर्कल ब्ल्यू पैलेस, सलैया और घरौंदा परिसर की भी बिजली बंद की जाएगी। इस दौरान तारों का रख-रखाव व उपकरणों का सुधार कि

  •  

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.