![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/mayawati_1649572526.jpeg)
RGAन्यूज़
मायावती ने कहा कि अग्निपथ योजना से ग्रामीण परिवेश के नौजवान काफी असहाय व ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं तथा भविष्य को अंधकार में पाकर उनका आक्रोश उबाल पर है। उन्होंने युवाओं से संयम बरतने की अपील की है।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने रविवार को ट्वीट कर कहा कि केंद्र की अल्पावधि सैन्य भर्ती योजना से युवा काफी निराश हैं और खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहा है। हालांकि, उन्होंने युवाओं से संयम बरतने की अपील की है।
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ऐसे समय में जब मुट्ठीभर लोगों को छोड़कर देश की विशाल आबादी में से खासकर युवा वर्ग गरीबी, महंगाई, बेरोजगारी, तनाव आदि के अग्निपथ पर हर दिन बिना थके-हारे जीवन संघर्ष को मजबूर हैं, उन्हें केन्द्र की अल्पावधि ’अग्निपथ’ सैन्य भर्ती स्कीम ने काफी निराश व हताश किया है।
Nupur Sharma: पैगंबर मोहम्मद विवाद पर कैसा था खाड़ी देशों का रुख? विदेश मंत्री ने कहा- बहती गंगा में हाथ धोना चाहते थे