अलीगढ़ में स्कूटी समेत नाले में गिरे सिपाही दंपती, वायरल हो रहा वीडियो

Praveen Upadhayay's picture

 

RGAन्यूज़

अलीगढ़ में शनिवार को मौसम बदलने के बाद झमाझम बारिश हुई।
बारिश के दौरान रामघाट रोड पर किशनपुर तिराहे के पास बड़ा हादसा होने से टल गया। यहां स्कूटी सवार सिपाही दंपती नाले में जा गिरे।

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में मानसून की पहली ही बारिश ने शनिवार को नगर निगम की स्मार्ट सिटी की मुहिम और नाला-नाली एवं सफाई अभियान की कलई खोलकर रख दी। मात्र 45 मिनट की बारिश से शहर भर में रिहायशी इलाके, सड़क और नाले बारिश के पानी से लबालब हो ग
कई इलाकों में जलभराव के साथ सड़क पर कीचड़ व गंदगी उफन आने से राहगीरों और वाहन चालकों को बेहद दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इससे वे नगर निगम की व्यवस्थाओं को कोसते नजर आए। वहीं, रामघाट रोड पर किशनपुर तिराहे के पास स्कूटी सवार सिपाही दंपती नाले में जा गिरे। सुबह मौसम बदलने के बाद हल्की बारिश शुरू हुई। कुछ देर बाद ही करीब 45 मिनट तक झमाझम बारिश हुई।
स्कूटी समेत नाले में गिरे सिपाही दंपती, वायरल हुआ वीडियो 
बारिश के दौरान रामघाट रोड पर किशनपुर तिराहा स्थित बाबा मार्केट के सामने गंभीर हादसा होने से टल गया। यहां थाना बन्नादेवी में तैनात सिपाही दयानंद सिंह पत्नी को स्कूटी से डॉक्टर को दिखाने आए थे। बारिश के चलते रोड पर पानी भर जाने से सड़क किनारे नाला दिखाई नहीं पड़ा।  

जिसकी वजह से स्कूटी नाले में जा गिरी। गनीमत रही कि लोगों ने तत्काल दोनों को सकुशल बाहर निकाल लिया। इस हादसे के कुछ देर बाद ही एक महिला और एक युवक भी नाले में जा गिरे। बारिश के कारण चलते कई दोपहिया वाहन बंद हो गए और चालक उन्हें खींचते हुए दिखाई पड़े। 

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.