RGAन्यूज़ संवाददाता मुदित प्रताप सिंह
जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ थाना क्षेत्र के गांव सोरहा में बच्चों के विवाद के चलते जेठ जेठानी ने देवरानी को पीटकर लहूलुहान कर दिया देवरानी ने पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है जिस पर पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा, जानकारी के मुताबिक रविवार को दोपहर के समय गांव सोरहा निवासी गुलशन और उसकी जेठानी के बच्चे घर के महान खेल रहे थे किसी बात को लेकर बच्चों में विवाद हो गया सूचना मिलने पर गुलशन ने अपने बच्चों को डांट कर घर ले गई उसकी जिठानी शबनम और जेड भूरा को पता चला तो वह गुलशन से झगड़ने लगे गुलशन का पति रिजवान घर पर नहीं था आरोप है अकेले देख गुलशन को दोनों ने पीटकर लहूलुहान कर दिया गुलशन की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके मेरी कल के लिए खिरका सीएससी अस्पताल भेजा,
बरेली के संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट