Jun
20
2022
By Praveen Upadhayay
RGAन्यूज़
जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ दिल्ली से अपने घर लौट रहे युवक के उतरने से पहले ही रोडवेज बस चालू कर देने से अनियंत्रित होकर गिरने से रोडवेज के पहिए के नीचे आने से पैर टूटने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया पुलिस ने खिरका सीएससी अस्पताल भेजा , चिटौली निवासी जितेंद्र रविवार को दिल्ली से रोडवेज बस से लौट रहा था उनासी चौराहे पर जितेंद्र की आवाज देने पर चालक ने बस रोक ली लेकिन उसके उतरने से पहले ही बस चला दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया,
बरेली से संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
Place: