नेशनल हाईवे पर ट्रक और डीसीएम की आमने-सामने हुई जबरदस्त भिड़ंत में चालक की हुई मौत

Praveen Upadhayay's picture

 

RGAन्यूज़ संवाददाता मुदित प्रताप सिंह

जनपद बरेली मीरगंज _  नेशनल हाईवे पर सुबह 9 बजे के करीब   दिल्ली से लखनऊ की ओर जा रही डीसीएम और सामने से रॉन्ग साइड में आ रहे ट्रक में आमने सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई भीषण सड़क हादसे में डीसीएम चालक की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना भीषण था कि डीसीएम के परखच्चे उड़ गए। गाड़ी की बॉडी काट कर घायल चालक को बाहर निकालना पड़ा, मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल चालक (कंडक्टर) परिचालक को अस्पताल भेजा अस्पताल पहुंचते ही चालक की मौत हो गई।
चिकित्सकों ने डीसीएम चालक को मृत घोषित कर दिया। और (कंडक्टर) परिचालक को अस्पताल में भर्ती कर लिया डीसीएम चालक दीपक पुत्र बाबूलाल निवासी गांव पतम्प्ला थाना अहरनिया उम्र 26 वर्ष चला रहा था जिसकी मौके पर ही मौत हो गई , आपको बता दें की डीसीएम में सामने से टक्कर मारने वाला ट्रक रॉन्ग साइड से आ रहा था ट्रक लकड़ी से भरा हुआ था जिसे विनोद पुत्र शूरवीर निवासी नाहरवाला ठाकुरद्वारा चला रहा था। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर विनोद को पकड़ लिया है। हादसे के बाद पुलिस ने डीसीएम को थाने लाकर खड़ा करा लिया है। वहीं लकड़ी भरे ट्रक को भी अनुबिस पुलिस चौकी पर खड़ा करा लिया है।          

बरेली से संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.