![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20220622-WA0073.jpg)
RGAन्यूज़
बरेली आज - हर जोर - जुल्म की टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है ।
लगातार 3 दिनों तक नई दिल्ली 24 अकबर रोड कांग्रेस मुख्यालय और जंतर मंतर पर सत्याग्रह में शामिल होकर कांग्रेस जन बरेली वापस आ गए ।
जन जन के नेता अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सांसद राहुल गांधी जी को भा जा पा की मोदी सरकार द्वारा केंद्रीय जांच एजेंसी ई० डी० द्वारा जांच के नाम पर बार-बार परेशान किए जाने और देश के युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने की भा जा पा की साजिश के खिलाफ युवा विरोधी अग्नीपथ योजना के विरोध में जंतर मंतर पर कांग्रेस पार्टी द्वारा सत्याग्रह आंदोलन किया जा रहा था जिसमें बरेली जिले से जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी के नेतृत्व में कांग्रेस जन उस सत्याग्रह में शामिल थे ।
कई बार कांग्रेस जनों को गिरफ्तार कर थाने लेकर जाया गया और फिर बाद में शाम को रिहा कर दिया गया लेकिन कांग्रेस जन हार नहीं माने और सत्याग्रह चलता रहा ।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सांसद राहुल गांधी जी, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव उत्तर प्रदेश प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी जी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं की हौसला अफजाई करी और सब से मुलाकात करी और पार्टी के लिए संदेश दिया और आगे की रणनीति पर चर्चा करी ।
आज वापस बरेली लौटकर आने के बाद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सांसद राहुल गांधी जी, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव उत्तर प्रदेश प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी जी के संदेश से और आगे की रणनीति से अवगत कराया ।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस का हर कार्यकर्ता निडर और बहादुर है हम किसी से डरने वाले नहीं है डटकर मुकाबला करने वाले हैं सत्याग्रह की यह शुरुआत युवाओं के भविष्य और सेना के सम्मान को बचा कर ही दम लेगी उन्होंने कहा की अब जिले के सभी ब्लाकों, तहसीलों में भी सत्याग्रह की शुरुआत की जाएगी जिसके माध्यम से कांग्रेस कार्यकर्ता आमजन को यह संदेश देंगे कि हम गांधी जी के अनुयाई हैं उन्हीं के पद चिन्हों पर चलते हैं और अपनी बात और आम जनता की लड़ाई को तब तक लड़ेंगे जब तक उसका समाधान ना हो जाए
कांग्रेस पार्टी देश के युवाओं के साथ और उनके भविष्य के साथ है वह उनके साथ किसी भी तरह की नाइंसाफी नहीं होने देगी ।
उत्तर प्रदेश महिला कांग्रेस पश्चिम की प्रदेश अध्यक्ष स्वप्लिन शर्मा ने कहा कि जिस योजना के नियम रोजाना बदले जाते हो देश के युवा उस योजना पर कैसे भरोसा कर सकते हैं युवा विरोधी अग्नीपथ योजना बिना सोचे समझे यह योजना लाकर भारतीय जनता पार्टी देश के युवाओं के देश सेवा के जज्बे को अपमानित कर रही है उनके भविष्य को भी खराब करने की कोशिश कर रही है ।
उन्होंने कहा ना हम तब डरे थे ना अब डरेंगे ना हम तब झुके थे ना अब झुकेंगे ।
प्रदर्शन में शामिल हुए कांग्रेस जनों में उत्तर प्रदेश यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ओमवीर यादव, शहर विधानसभा से चुनाव लड़े पूर्व प्रत्याशी कृष्णकांत शर्मा, जिला प्रवक्ता पंडित राज शर्मा कोषाध्यक्ष कमरुद्दीन सैफी, जिला उपाध्यक्ष दिनेश दद्दा, महिला कांग्रेस पश्चिम की प्रदेश अध्यक्ष स्वप्लिन शर्मा, कलीम अख्तर, सूर्य गांधी, रियाजुल परधान, नन्हे खा, आदि कांग्रेस जन शामिल रहे ।