![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/1-1648182539.jpg)
RGAन्यूज़
एलाऊ:- पॉइंट 9 पॉइंट 5 अरे बॉलर सहायता की घोषणा रूस के खिलाफ नए प्रतिबंध लगाने की भी बन रही
संवाददाता:- प्रवीण उपाध्याय
एलाऊ:- G7 नेताओं ने संकल्प लिया कि वह हर हाल में यूक्रेन को मदद देते रहेंगे चाहे युद्ध कितना भी लंबा चले उन्होंने कहा रूस के खिलाफ पर प्रतिबंधों पर चर्चा चल रही है इसके तहत 500 लोगों पर वीजा प्रतिबंध लगाया गया है
कई रूसी कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई करना तय हुआ कई रूसी कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई करना तय हुआ है G7 ने यूक्रेन की मदद के लिए 29.5 अरब डालर के पैकेज का ऐलान भी किया है फिलहाल जी से नेता और उसकी वन व्यापार पर चोट करने के लिए G7 ने यूक्रेन की मदद के लिए 29.5 अरब डालर के पैकेज का ऐलान भी किया है फिलहाल जी से नेता और उसकी वन व्यापार पर चोट करने के लिए इसकी कीमत तय करने की योजना बना रहे हैं ताकि रूस को ईंधन से हो रही कमाई का रोका जा सके साझा बयान में कहा गया जब तक जरूरी होगा नियम अदालत अंतरराष्ट्रीय तय करने की योजना बना रहे हैं ताकि रूस को ईंधन से हो रही कमाई का रोका जा सके साझा बयान में कहा गया जब तक जरूरी होगा नियम अदालत अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था को बचाने के लिए संभावित प्रतिबंधों के जरिए रूस की कमाई रोकने की हरसंभव तरीके को इस्तेमाल किया जाएगा रूस वैश्विक बाजार से पूरी को बचाने के लिए संभावित प्रतिबंधों के जरिए रूस की कमाई रोकने की हरसंभव तरीके को इस्तेमाल किया जाएगा रूस वैश्विक बाजार से पूरी तरह पागल कर दिया जाएगा जिससे वह पाई पाई के लिए मोहताज हो जाएगा नेताओं ने समृद्ध सुरक्षा में सहयोग बढ़ाकर भी मदद का वादा किया है
इसके पूर्व यूक्रेन के राष्ट्रपति ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग गुहार लगाई कि वह साल खत्म हो उसमें पहले रूप के साथ युद्ध समाप्त करने में मदद करें और उसको इधर ने आज से आर्थिक ताकत जुटाने से रोक देगा तो यूके अमेरिका और यूरोप योगियों की आर्थिक सैन्य रणनीति मदद से साल के आखिर तक युद्ध खत्म कर देगा