

RGAन्यूज़
ब्रुसेल्स:- गूगल के खिलाफ सोमवार को एक देने जॉब सर्च होटल जॉबगूगल के खिलाफ सोमवार को एक देने जॉब सर्च पोर्टल जॉब एंड एक्स ने यूरोपीय संघ को शिकायत दी जिसमें आरोप लगाया कि गूगल खुद की नौकरी खोज सेवा की गलत तरीके से समर्थन कर रहा है
स्वस्थ प्रतिस्पर्धा नियमों के तहत पहले ही गूगल के खिलाफ यूरोप में कई मामलों में जुर्माना लग चुका है इस शिकायत के बाद यूरोपीय संघ की एंटीट्रस्ट प्रमुख मार्केट वेस्ट रेगल गूगल के खिलाफ जांच में तेजी ला सकते हैं वैसे अगर अलग-अलग मामलों में अब तक गूगल के खिलाफ करीब 8 अरब यूरो 63 अरब रुपए का जुर्माना लगा चुकी है जॉब के मुताबिक 2019 में जब से गूगल ने यूरोप में जॉब सर्च सेवा शुरू की है उनकी कंपनी की बाजार हिस्सेदारी लगातार घटती जा रही है असल में जब लोग नौकरी तलाशते हैं तब गूगल जानबूझकर अपनी सेवा के नतीजे पहले दिखाता है
यह प्रतिशतता नियमों के खिलाफ है कंपनी के सीईओ कारी का कहना है उनके पास डेनमार्क का सबसे बड़ा जॉब डाटाबेस है गूगल के आने से पहले 23 कंपनियों में वह शीर्ष पर था लेकिन गूगल के आने के बाद सर्च ट्रैफिक 20% घट गया है इसके अलावा गूगल जॉब इंडेक्स की तरफ से पोस्ट किए गए जॉब भी बिना इजाजत के अपनी जॉब सर्च सेवा में दिखाता है इसका रास्ता भी जॉब इंडेक्स को ही नहीं मिलता है इसके अलावा गूगल नौकरियों के लिए आवेदन करने वाले लोगों को निजता को भी दाव पर लगा रहा है