ब्लॉक सभागार में संचारी रोग से निबटने को प्रतीक्षित हुई आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री   

Praveen Upadhayay's picture

     

RGAन्यूज़ संवाददाता मुदित प्रताप सिंह               

जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ ब्लॉक के बाल विकास परियोजना कार्यालय स्थित ब्लॉक सभागार में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशिक्षण में विशेष संचारी रोग से निपटने के साथ ही स्तनपान एवं संभव अभियान के बारे में जानकारी दी गई बीसीपीएम सौरभ सक्सेना की विशेष संचारी रोग अभियान एवं संभव अभियान के तहत 1 जुलाई से 31 जुलाई व  सितंबर महा तक संभव अभियान के तहत स्तनपान प्रोत्साहन ऊपरी आहार व पोषण महा तक जन्म से 5 वर्ष के बच्चों का वजन जुलाई में सितंबर तक स्तनपान संबंधित अभियान चलाया जाएगा कमजोर बच्चों को एनआरसी केंद्र भेजने के लिए घर-घर दस्तक देकर अभियान चलाया जाएगा बाल विकास परियोजना अधिकारी इंदिरा फिरमाल ने कहा कि यदि एक प्रतीक्षण में जो भी जानकारी दी गई है सभी लोग उसको गंभीरता से ले जिससे आगे कार्य करने में आसानी रहे इस अवसर पर बीओसी सपना व परियोजना की आंगनवाड़ी कार्यकत्री उपस्थित रही,                                 

बरेली से संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.