

RGAन्यूज़ वरिष्ठ संवाददाता सुभाष गौड़
विकासखंड आसपुर देवसरा के भनईपुर गांव के ककरहवा का मॉडल विद्यालय में मीनू के हिसाब से मिलने वाला दूध बच्चों की थाली से गायब है इस विद्यालय में बच्चों को बुधवार के दिन तहरी और दूध मिलना चाहिए तो यहां पर केवल बच्चों को ताहिरी ही दिया गया दूध गायब रहा इस विद्यालय में बच्चों की संख्या 169 है मौजूदा संख्या 100 रही इस विद्यालय के हेड मास्टर प्रदीप कुमार जी से पूछने पर उन्होंने बताया कि कल दूध मंगवा कर पिलवा देंगे जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार बच्चों के लिए पौष्टिक आहार से लेकर के कॉपीकिताब बैग ड्रेस जूता मोजा भोजन आदि का इंतजाम करने में जुटी है वहीं पर विद्यालय के हेड मास्टर बच्चों का दूध भी नहीं छोड़ रहे हैं